उत्तराखण्ड
उत्तराखंड पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति एवं पी पी एस रिटायर्ड ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तराखंड की वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई,
अजय सिंह
देहरादून,,उत्तराखंड पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति एवं पी पी एस रिटायर्ड ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तराखंड की वार्षिक बैठक आज दिनांक 26 दिसंबर 2024 को पुलिस लाइन देहरादून स्थित सभागार में समय 10:30 बजे से प्रारंभ होकर 15:00 बजे तक संपन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपम सेठ पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड रहे ।
कार्यक्रम में सर्वश्री पुष्पक ज्योति पूर्व पुलिस महानिरीक्षक अध्यक्ष उत्तराखंड पुलिस पेंशन कल्याण समिति , श्री जगदीश सिंह भंडारी अध्यक्ष पीपीएस रिटायर्ड वेल्फेयर एसोसिएशन (पूर्व SP City – हल्द्वानी) और श्री गणेश चंद्र पम्त,. संगठन,सचिव श्री जगदीश चंद्र आर्य ,उपाध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह असवाल ,श्री बी बी डी जुयाल श्री डी पी जुयाल ,श्री श्रीधर बडोला ,, श्री जी पी नैनवाल आदि लगभग ( 200 ) सदस्य उपस्थित रहे ।
गत वर्ष की बैठक की समीक्षा करने के पश्चात , पुलिस विभाग के वर्ष 2024 में स्वर्गवास हुए 10 साथियों की स्मृति में दो मिनट का शोक व्यक्त किया।
उत्तर प्रदेश से आये 4 सदस्यों जिन्होंने उत्तराखंड पी पी यश एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की,का सभागार में स्वागत किया गया तथा उन्हें मोमेंटो भेंट किए गये l
श्री डी पी जुयाल, श्री रमेश चंद्र जोशी , श्री गीता प्रसाद नैनवाल श्री गणेश पन्त को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन श्री प्रकाश चन्द्र देवली द्वारा किया गया व कार्यक्रम राष्ट्रीय गीत बन्दे मातरम से शुरू किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सम्बोधन करते हुए श्री जगदीश चन्द्र आर्य सचिव द्वारा विगत सम्मेलन में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं अधिकारियों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें अधिकांश का समाधान होना बताया गया। एक दो सदस्यों के समाधान की प्रक्रिया गतिमान है इस बर्ष 75 नये सदस्य बनाये गये जो अब संख्या 1100 तक पहुंच गई है।
श्री श्रीधर बडोला सचिन पी पी एस आफिसर्स एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा अपने संगठन की ओर से किए गए कार्यक्रम एवं लाभान्वित सदस्यों के बारे में समस्याओं के निराकरण से अवगत कराया गया।
श्री कुलदीप सिंह असवाल उपाध्यक्ष कल्याण समिति उत्तराखंड द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस पत्रिका में कुछ लाभदायक जिसमें मुख्यतः चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के शीघ्र भुगतान एवं क्रियान्वयन की सरलता के संबंध में अपने वक्तव्य दिए जिसे समारोह में सभी द्वारा सराहा गया।
श्री पुष्पक ज्योति अध्यक्ष उत्तराखंड पुलिस पेंशन कल्याण समिति द्वारा जिला स्तर पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति के संबंध में एक अलग डेस्क बनाने व माह में गोश्वारा व्यवस्था बनाने,माह में थाना स्तर पर पेंशनर की बैठक बुलाने ,व त्रैमासिक स्तर पर जिला पुलिस अधीक्षक के स्तर से बैठक बुलाने ,सेवानिवृत्ति सदस्य की मृत्यु होने पर स्थानीय थाने से एक प्रतिनिधि को भेजने आदि की व्यवस्था अपनाने का सुझाव दिया गया।
श्री जगदीश भंडारी अध्यक्ष पीपीएस एसोसिएशन ने पुलिस महानिदेशक एवं समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया गया एवं पुलिस पेंशनर की समस्याओं से DGP साहब को अवगत कराया गया lपूर्व अध्यक्ष श्री गणेश चंद्र पंत द्वारा भी विभिन्न विषयों पर आने वाली समस्याओं का निराकरण व समाधान के संबंध में अपने वक्तव्य दिए ।
अंत में श्री दीपम सेठ पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा संगठन एवं सभी को आश्वस्त किया की आप लोगों की सभी समस्याओं का तरीके से निराकरण किया जाएगा l उन्होंने आने वाले समय मे साइबर फ्रॉड संबंधित अपराधों के संबंध में पुलिस पेंशनरस की कार्यशाला आयोजित कराने पर बल दिया l श्री इंद्रजीत सिंह रावत संपादक सतमुख पत्रिका द्वारा मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा “शतमुख” पत्रिका का विमोचन करवाया
गया। मुख्य अतिथि द्वारा सफल अधिवेशन हेतु समस्त आयोजकों को धन्यवाद दिया एवं प्रसन्नता व्यक्त की l