Connect with us

उत्तराखण्ड

अनिल ने तिहरा और विजेंद्र ने दोहरा खिताब जीता,

देहरादून। देवभूमि स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से आयोजित चौथे एमएस कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अनिल धीमान ने तिहरा और विजेंद्र चौहान ने दोहरा खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग में युविका और बालक वर्ग में रुशील ने भी दोहरा खिताब जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परेड ग्राउंड के टेनिस कोर्ट में खेले गए विभिन्न वर्गों के फाइनल मुकाबलों में बेहतरीन खेल देखने को मिला। पुरुष 35 प्लस युगल वर्ग में रितुराज पटवाल व अनिल धीमान ने आशीष बिष्ट व अर्जुन शर्मा को 7-2 से हराया। पुरुष 45 प्लस युगल वर्ग में विजेंद्र चौहान व अनिल धीमान की जोड़ी ने राजीव नेगी व त्रिदीप साजवान को 7-1 से पराजित किया। पुरुष ओपन युगल वर्ग में विजेंद्र चौहान व अनिल धीमान ने अर्चित ओबरॉय व सूर्यदीप राणा को 8-6 से मात दी।

बालक अंडर-16 एकल वर्ग में जसकीरत सिंह अरोड़ा ने आरुष मंगल को 7-2 से हराकर खिताब जीता। वहीं अंडर-18 एकल वर्ग में नाविन ने अर्णव गर्ग को कड़े मुकाबले में 6-5 से मात दी। पुरुष ओपन एकल वर्ग का खिताब यश बघेल ने रितुराज पटवाल को 7-3 से हराकर जीता। महिला ओपन एकल वर्ग में युविका ने ऋषिता को 6-0 से एकतरफा शिकस्त दी।

बालक अंडर-18 युगल वर्ग में रुशील व आरुष मंगल ने अर्णव गर्ग व आरव बंसल को 7-3 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। महिला ओपन युगल वर्ग में रावी व सहर सरना की जोड़ी ने महिका मिश्रा व नवधकी को 5-1 से मात देकर खिताब जीता। पुरुष 35 प्लस एकल में उमाकांत रावत 7-4 से विजेता बने, जबकि पुरुष 45 प्लस एकल वर्ग में क्रांति नंदा ने खिताब जीता।

फैजल, शिवांग वर्मा, उमाकांत रावत और सोनू खान ने अंपायर की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के समापन समारोह में उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सिंह मुख्य अतिथि और रमेश बिष्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजीव नेगी, टूर्नामेंट डायरेक्टर अविनाश कुंवर, सोसाइटी के सचिव गौरव गुलेरी और तुषार शर्मा भी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page