Connect with us

उत्तराखण्ड

भीमताल ब्लाक के अमृतपुर ग्राम पंचायत मैं द हंगर प्रोजेक्ट नई दिल्ली के द्धारा क्लस्टर स्तरीय बैठक का आयोजन

जरनार्लिस्ट यू एस सिजवाली भवाली ,भीमताल

भीमताल भीमताल ब्लाक के अमृतपुर ग्राम पंचायत मैं द हंगर प्रोजेक्ट नई दिल्ली के द्धारा क्लस्टर स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भीमताल ब्लाक के सहायक खंड विकास अधिकारी जी रमेश भट्ट द्धारा आजिविका मिशन द्वारा समूहों के कार्यों से महिलाओं को कैसे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना है । तथा महिलाएं कैसे रोजगार से जुड़ सकती है । जैसे‌ पशुपालन, मुर्गी पालन, आचार व पापड , जूस बनना , सिलाई बुनाई , पोलीहाउस आदि रोजगार से जुड़ सकती है । आजिविका मिशन के द्धारा समूह बनाने की प्रक्रिया पर भी विस्तृत चर्चा हुई इसके साथ ही महिला जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा करीजैसे आपदा से प्रभावित खेती , अमृतपुर मैं किसानों ने सिंचाई की नहर श्रतिगृस्त होने के कारण पिछले वर्ष से फसल नहीं लगायी जिसके कारण किसान काफी परेशान हैं । इसके साथ ही अलचौना के ग्रामपंचायत मैं नदी के किनारे मैं रहने वाले जनता भी इस आपदा से परेशान हैं । इन्हीं मुद्दों पर संयुक्त रूप से प्रस्ताव बनाकर विभागों मैं देने की प्लानिंग महिला जनप्रतिनिधियों ने बनाई। इस बैठक में दी हंगर प्रोजेक्ट से हेमा कबडवाल, लक्ष्मी आर्या, नीमा आर्या, व भीमताल ब्लाक से ग्राम विकास अधिकारी मोहनराम हर्षिता सनवाल , सीमा बोहरा उपप्रधान, हेमलता पलडिया, लेखा रावत, कमला देवी, आदि ने जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page