उत्तराखण्ड
अखिल भारतीय मानव कल्याण ने स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक,,
फरीदाबाद,,,तिगांव के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में विधायक राजेश नागर ने करवाई जांच और बधाई देते हुए कहा कि डॉ हृदयेश कुमार अपने ट्रस्ट के माध्यम से आम लोगों के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं
फरीदाबाद।तिगांव के भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट एक बहुत ही नेक और सर्व समाज हित में अनेक प्रकार से कार्य प्रगति पर कर रहा है मैं डॉ हृदयेश कुमार को इनके कार्योँ के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं और मैं आप लोगों से भी अपील करता हूं कि आप इनकी सेवाओं का लाभ उठाएं
उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें ।
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक डॉ हृदयेश कुमार के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया है । उन्होंने शिविर में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी और लोगों को स्वस्थ रहने के प्रति प्रेरित किया। बता दें कि एचएमए के सहयोग से आयोजित इस शिविर में करीब 300 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
नागर ने कहा कि स्वस्थ रहना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। एक स्वस्थ व्यक्ति शिक्षा, रोजगार या व्यापार आदि सभी क्षेत्रों में कामयाब हो सकता है। लेकिन बीमार व्यक्ति अपने रोगों के कारण अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर सकता। नागर ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में भी अनेक जांच और रोग चिकित्सा निशुल्क उपलब्ध होती हैं। आप लोग नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं। जिससे कि आने वाला भविष्य सुखमय व्यतीत हो सके। नागर ने शिविर में मौजूद चिकित्सकों से भी सभी के स्वास्थ्य की गहन जांच करने के लिए कहा।
हमने नियमित चिकित्सा संसाधनों के विकास पर जोर दिया गया है। जिससे लोगों की निजी अस्पतालों पर निर्भरता घट रही है।