उत्तराखण्ड
अजहरुद्दीन सब्बू कुरैशी ने दिया मानवता का परिचय,
बबलू कुमार , हलद्वानी
कुंवरपुर चौराहे पर कूड़े के ढेर मैं एक मृत्यु गाय देखकर समाजसेवी जियाउद्दीन कुरैशी के पुत्र अजहरुद्दीन सब्बू कुरैशी ने स्थानीय पुलिस को फोन पर सूचना दी तुरंत पुलिस मौके पर आई गाय की जांच पड़ताल करने के बाद गाय को स्थानीय पुलिस के सहयोग से सब्बू ने अपने लेबर के साथ मिलकर गड्ढा खोदकर दफना दिया बरसात के मौसम में मेरा स्थानीय जनता और नगर निगम से अनुरोध है लावारिस पशुओं की देखभाल करें जो लोग जिंदा गाय पर राजनीति करते हैं सिर्फ चारा खिलाते हुए।अखबारों अपनी फोटो से सुर्खिया बटोरते हैं उनसे अपील करना चाहता हूं अगर जिंदा होने तक ही आपकी गाय माता का दर्जा दिया जाता हैं अगर कोई पशु इस तरह लावारिस पड़े हुए होते हैं तो हम आपके साथ इनके दफन में सहयोग करेंग ,आप सभी से ये ही अपील करता हूं इस तरह की लावारिस पशुओं की मृत्यु होती है तो साथ में मिलकर मृत्य पशुओं का विधि विधान से उनका दफन किया जायेगा ,ताकि इनकी इस तरह दुर्दशा न हो पाए ,