उत्तराखण्ड
34 साल की सेवा के बाद मिला धोखा ।गजराज
वरिष्ठ पत्रकार भुवन जोशी
भाजपा 34 साल सेवा करने के बाद आखिर पार्टी ने उनके साथ न्याय न कर धोखा ही दिया है ये कहना है भाजपा के वरिष्ठ नेता गजराज बिष्ट का उन्होंने कहा कि युवाओं की बात करने वाली भाजपा में युवाओं का कोई महत्व नहीं है युवाओ को आगे लाने की वजहे घिसटते पीटे बुजुर्गों को ही पार्टी का उम्मीदवार बना दिया जाता हैं उन्होंने कहा कि पार्टी का आम युवा कर्मठ कार्यकर्ता जिसके पास न तो मोठी रकम न ही दिल्ली तक पहुँच उसका पार्टी में कोई भविष्य नही है भाजपा पार्टी को परिवार मानने की बात तो करती हैं परतु मानती नही गजराज ने वर्तमान विधायक व मंत्री बंशीधर भगत पर निशाना साधते हुए कहा कि व अपने 9 साल के कार्यकाल में जनहित व विकास का कोई कार्य किया हो तो बता दे जिसे जनता स्वीकार कर ले खंडजा व गूल बना देना कोई विकास कार्य नहीं है उन्होंने कहा कि कोटाबाग में पर्यटन की बहुत संभावना है परंतु इस पर न वर्तमान विधायक और न ही सरकार का कोई ध्यान गया है इस पर विजय बहुगुणा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जो कल भाजपा में आये व भाजपा के पुराने कार्यकर्तों को उपदेश देने का कार्य कर रहे हैं यह विडंबना ही है गजराज ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह कालाढूंगी विधान सभा की जनता के बीच जा रहे है वही उनके राजनेतिक भविष्य को ही तय करेगी । उन्होंने कहा कि अपने मुख्यमंत्री काल मे जो केदार बाबा को धोखा दे सकता है वह भाजपा का वरिष्ठ नेता बना हुआ है ।जिसके खिलाफ भाजपा मोर्चा बंद थी और वह भाजपा में आकर उसका गुणगान कर रहा है ।