उत्तराखण्ड
बेटी बचाओ अभियान के तहत ए डी एम ऋचा सिंह ने पकड़ी नकली शराब,,
हल्द्वानी,,जिलाधिकारी महोदया के निर्देशों के क्रम में आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संवेदीकरण कार्यशाला के अंतर्गत बालिकाओं द्वारा बताए गए विभिन्न संवेदनशील स्थलों का टीम(ऋचा सिंह, डिप्टी कलेक्टर, नैनीताल एवं शिल्पा जोशी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, हल्द्वानी) द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से अवैध कच्ची शराब को दिन के समय ही बेचते हुए पकड़ा गया। मौके पर आबकारी टीम को बुलाकर विधिक कार्यवाही की गई।
![Ad](https://khalsanewsnation.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-ChandanMehta-1.jpeg)
![](https://khalsanewsnation.com/wp-content/uploads/2023/12/KhalsaNewsNation_logo-250x60-1.png)