Connect with us

उत्तराखण्ड

आईटीआई के गैंगस्टरो पर गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही, गैंगलीडर समेत कुल 11 अभियुक्त गिरफ्तार,,

हलद्वानी नैनिताल ,, SSP NAINITAL का कड़ा रूख, आईटीआई गैंग के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा । द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को अपने थाना क्षेत्र में अपराधियो, गुण्डा व्यक्तियो व वाछिंत/फरार चल रहे अभियुक्तो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में वांछितों के विरुद्ध अधिक से अधिक गिरफ्तारी/कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों की दिशा में थाना काठगोदाम पर पंजीकृत मु0अ0सं0 44/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 बनाम अंकित जायसवाल आदि से सम्बन्धित वांछित अभि0गणो की गिरफ्तारी हेतु विवेचक प्रभारी निरीक्षक लालकुंआ द्वारा अन्तर्गत धारा 55 सीआरपीसी नोटिस थानाध्यक्ष काठगोदाम को दिया गया। उक्त नोटिस के अनुपालन में त्वरित कार्यवाही कर थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा दिनांक 03.10.2024 को वांछित अभियुक्तों में से 11 अभियुक्तो को उनके निवास एवं अन्य सम्भावित स्थलों में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभि0 गणों को आज दिनांक 04.10.2024 को रिमाण्ड हेतु विवेचक द्वारा माननीय न्यायालय (गैगंस्टर कोर्ट) नैनीताल के समक्ष पेश किया गया है।

अभि0 गणों का विवरण-

1-अंकित जायसवाल पुत्र संजय जायसवाल निवासी वार्ड नं0 12 रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल उम्र 22 वर्ष (गैंग लीडर)

2-पंकज चौहान पुत्र स्व0 रमेश सिह चौहान निवासी डहरिया सीएमटी कालोनी हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष।

3-भुवन सिह बिष्ट पुत्र पूरन सिह बिष्ट निवासी डालाकोटी कम्पाउण्ड रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष।

4-प्रियांशु सती उर्फ प्रिंस पुत्र भुवन चन्द्र सती निवासी डहरिया सीएमटी कालोनी हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष।

5-फैसल पुत्र वली शेर हसन निवासी वारसी कालोनी गोलागेट शमशान घाट हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष।

6-मो0 लारिफ सिद्दीकी पुत्र साहनवाज सिद्दीकी निवासी टनकपुर रोड राजपुर हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 20 वर्ष।

7-शोएब पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी जवाहरनगर शमशान घाट हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष।

8-इरशाद पुत्र सफी उल्ला निवासी रानीबाग चौघानपाटा काठगोदाम हल्द्वानी नैनीताल उम्र 50 वर्ष।

9-शाकिब पुत्र आफताब निवासी वारसी कालोनी टनकपुर रोड बनभूलपुरा नैनीताल उम्र 22 वर्ष।

10-अरबाज पुत्र जमीलुद्दीन निवासी वार्ड नं0 15 अप्पू टायर वाले के पास जवाहरनगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 22 वर्ष।

11-फईम अहमद पुत्र फरीद अहमद निवासी वार्ड नं0 15 अप्पू टायर वालो के पास, जवाहर नगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 37 वर्ष।

गिरफ्तारी टीम- उ0नि0 मनोज कुमार चौकी प्रभारी खेड़ा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल । उ0नि0 फिरोज आलम चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम, जनपद नैनीताल । -कानि0 313 संतोष सिह थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल । कानि0 740 टीका राम थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल । -कानि0 11 अशोक रावत थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल । -कानि0 887 कारज सिह थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page