Connect with us

उत्तराखण्ड

शिल्पाकार सुधारीकरण सभा के संरक्षक के निधन पर दी सच्ची श्रद्धांजलि रखा दो मिनट का मौन,

रीठा साहिब ,,ग्रामपंचा आज दिनांक 14-05-3025 क यत परेवा रीठासाहिब में पश्काररीष्ठा क्षेत्र के श्री ह‌ह्यात राम के पिता स्वरकृष्ण न राम के निधन पर कुमाँऊ केशरी खुशीराम शिलाकार सुधारण सभा के जिला ध्यूद्ध पं. पनीराम जी की अध्यक्षता में एक शौक सभा एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया शोक सभा में सुधारखा के समस्त पदाधिकार समाज से सभा के गणमान्य महिलासी ने भाग लियां स्वन भी बदयावान सबक, कृष्ण राम सरल स्वभावदया दुख सुख में सहयोग दे दे कर एक सामाजिक कार्यकतो थे जीवन प्रयत्न रीठा साहित्य गुरुद्वारा में एक सेक्क के रूप में समस्त कर सबको अपना सहयोग दिया सुधारणी सभा में एक संरक्षक का का कार्य किया एवं कम में तन से मन से धाम से सह‌योग देते थे अन्त में सर्व श्री कृष्णाराम जी को निधन जो समाज में शती हुई है उसको पूरा नहीं किया सभा में परमपिता परमेश्‌वर से प्रार्थना की कमी कि हिगम्वत समात्मा को शान्ति हैं रसे अपने चरणों में स्थान है हूँ परिवारजनों को इस दुखत घड़ी में सहन करने को शक्ति प्रदान करें र मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर सभी ग्रामवासियों 2 मिनट ॐ शान्ति ॐ ॐ शान्तिः कै जाप किया गया,,

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page