उत्तराखण्ड
मासिक लोक अदालत में कुल 443 मामले तय किये गये जिसमें कुल रू0 1283450.00 की धनराशि वसूल की गयी।
नैनीताल
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अध्यक्ष / जिला जज श्री राजेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय नैनीताल बाह्य न्यायालय रामनगर एवं हल्द्वानी में दिनांक 20.12.2022 को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। श्री राजेन्द्र जोशी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय नैनीताल द्वारा 06 135 एक्साईज एक्ट के वादों, 04 आर्विटेशन एक्जीक्यूशन वादों का निस्तारण कर कुल मुब० 595000.00 प्रतिकर दिलाया गया। श्रीमती ज्योत्सना, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय नैनीताल द्वारा 127 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 14100.00 अर्थदण्ड वसूल किया गया।
सुश्री आयशा प्रथम अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय नैनीताल द्वारा 58 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 149000.00 अर्थदण्ड वसूल किया गया। श्रीमती ज्योति बाला, सिविल जज (सी०डि०) न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 12 फौजदारी वाद एवं 04 लघु अपराधिक वाद, 10 अन्य वैवाहिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 2800.00 अर्थदण्ड वसूल किया गया।
श्री मोहित महेश प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 62 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर मुब0 122500.00 अर्थदण्ड वसूल किया गया।
श्री विशाल गोयल द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 58 फौजदारी वादों का निस्तारण कर मुब0 77800.00 अर्थदण्ड वसूल किया गया।
सुश्री गुलिस्तां अंजुम, प्रथम अपर सिविल जज, न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 14 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर मुब0 28500.00 अर्थदण्ड वसूल किया गया।
सुश्री अलका, द्वितीय अपर सिविल जज न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 10 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर मुब0 16000.00 अर्थदण्ड वसूल किया गया। श्री राजेश कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय रामनगर द्वारा 61 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 208500.00 अर्थदण्ड वसूल किया गया। श्री सिद्धार्थ कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय रामनगर द्वारा 12 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर मुब0 63000.00 अर्थदण्ड वसूल किया गया।
श्री कुलदीप नारायण, सिविल जज ( जू०डि०) न्यायालय रामनगर द्वारा 05 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर मुब0 5250.00 अर्थदण्ड वसूल किया गया।