उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड राज्य के समस्त 13 जनपदों के जनपद न्यायालयों, पारिवारिक न्यायालयों एवं वाह्य न्यायालयों तथा राज्य/जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में कुल 114 खण्डपीठ गठित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन,,,,
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,
उच्च न्यायालय परिसर, नैनीताल
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं माननीय वरिष्ठ न्यायमूर्ति श्री संजय कुमार मिश्रा जी, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय सह् कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के आदेशानुपालन में मा0 उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, नैनीताल एवं समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के द्वारा आज दिनांक 12 नवम्बर, 2022 को माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल, उत्तराखण्ड राज्य के समस्त 13 जनपदों के जनपद न्यायालयों, पारिवारिक न्यायालयों एवं वाह्य न्यायालयों तथा राज्य/जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में कुल 114 खण्डपीठ गठित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के सदस्य-सचिव/जिला जज श्री आर.के. खुल्बे द्वारा बताया गया कि आज मा0 उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु मा0 न्यायमूर्ति श्री शरद कुमार शर्मा जी एवं श्री रविन्द्र मैठाणी जी की खण्डपीठ के द्वारा 19 वादों का निस्तारण किया गया। उत्तराखण्ड राज्य में उपरोक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित वादों का विवरण निम्नवत् हैः-
क्र.सं. न्यायालय का नाम नियत वाद निस्तारित वाद समझौता धनराशि
1 मा0 उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल 260 19 1,16,46,328
2 जिला न्यायालय, अल्मोडा 111 87 1,74,61,909
3 जिला न्यायालय, बागेश्वर 135 100 36,97,188
4 जिला न्यायालय, चमोली 74 70 1,89,11,423
5 जिला न्यायालय, चम्पावत 100 52 9,56,200
6 जिला न्यायालय, देहरादून 2193 2044 11,89,43,954
7 जिला न्यायालय, हरिद्वार 2110 1890 7,18,38,397
8 जिला न्यायालय, नैनीताल 1242 1000 4,12,81,708
9 जिला न्यायालय, पौड़ी गढ़वाल 291 284 1,21,00,280
10 जिला न्यायालय, पिथौरागढ़ 135 110 1,86,53,103
11 जिला न्यायालय, रूद्रप्रयाग 112 110 1,00,14,700
12 जिला न्यायालय, टिहरी गढ़वाल 347 271 2,08,20,262
13 जिला न्यायालय, ऊधम सिंह नगर 2479 2139 32,78,02,343
14 जिला न्यायालय, उत्तरकाशी 258 253 2,39,36,091
योग:- 9847 8429 69,80,63,886
15 उपभोक्ता न्यायालय 141 74 60,17,216
16 प्री-लिटिगेशन वाद
(जो अभी न्यायालय में नहीं गये हैं) 30222 21205 20,04,05,784
कुल योग:- 40210 29708 90,44,86,886
(आर0के0 खुल्बे)
सदस्य-सचिव,
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल।