Connect with us

उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1000 मामले तय किये गये,,

नैनीताल/हल्द्वानी
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1000 मामले तय किये गये जिसमें समझौता धनराशि रू0 4,12,81,708 रही तथा प्री-लीटिगेशन के कुल 132 मामलों का निस्तारण कर समझौता धनराशि रू0 1,19,31,356 बैंको को दिलाया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के प्रभारी अध्यक्ष जिला जज श्री अजय चौधरी की अध्यक्षता मंे जिला मुख्यालय नैनीताल बाह्य न्यायालय रामनगर एवं हल्द्वानी में 12 नवम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें श्री अजय चौधरी प्रथम अपर जिला जज, न्यायालय नैनीताल एंव बैंच अधिवक्ता श्री पूरन चन्द्र जोशी द्वारा एन0आई0 एक्ट के 02 एम0ए0सी0टी के 05, इलैक्ट्रीसीटी के 29 एवं 09 अन्य वादों का निस्तारण कर मुव0 रू0 47,35,000 समझौता धनराशि वसूल की गयी। इसी क्रम में श्रीमती अन्जू श्री जुयाल परिवार न्यायालय नैनीताल एवं बैंच अधिवक्ता कु0 सरिता बिष्ट द्वारा 31 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया। श्री रमेश सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय नैनीताल एवं बैंच अधिवक्ता श्री हरेन्द्र सिंह द्वारा 225 वादों का निस्तारण कर मुब0 4,06,800 रू0 समझौता धनराशि वसूल की गयी। श्रीमती ज्योत्सना, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय नैनीताल एवं बैंच अधिवक्ता श्रीमती मुन्नी आर्या द्वारा 15 वादों का निस्तारण कर मुब0 65,000 रू0 समझौता धनराशि वसूल की गयी। तथा श्रीमती तनुजा कश्यप सिविल जज (जू0डि0) न्यायालय नैनीताल एंव बैंच अधिवक्ता श्रीमती तारा आर्या द्वारा 94 वादों का निस्तारण कर मुब0 6,22,700 समझौता धनराशि दिलायी गयी एवं प्रीलीटीगेशन के 32 मामलों का निस्तारण कर मुब0 35,10,720 रू0 बैक को दिलाये गये। इसी क्रम में श्री कंवर अमनिन्दर सिंह प्रथम अपर जिला जज, न्यायाल हल्द्वानी एवं बैंच अधिवक्ता श्री पीयूष कुमार ल्वेसाली द्वारा एम.ए.सीटी के 06 वादों का निस्तारण कर मुब0 26,70,000 रू0 समझौता धनराशि वसूल की गयी। श्री विध्यांचल सिंह, परिवार न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच अधिवक्ता श्रीमती फरमल मसूद द्वारा 09 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया। श्री अखिलेश पाण्डे, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच अधिवक्ता श्री मो0 आसिफ सिद्दीकी द्वारा 240 वादांे का निस्तारण कर मुब0 59,37,932 समझौता धनराशि दिलायी गयी। श्रीमती ज्योति बाला, सिविल जज (सी0डि0) न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच अधिवक्ता गौतम प्रकाश द्वारा 60 वादों का निस्तारण कर मुब0 39,39,424 समझौता धनराशि दिलायी गयी। श्रीमती सोनिया, सिविल जज न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच अधिवक्ता श्री प्रदीप लोहनी द्वारा 65 वादांे, का निस्तारण कर मुब0 40,46,644 समझौता धनराशि दिलायी गयी। सुश्री गुलिस्तां अंजुम, प्रथम अपर सिविल जज, न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच अधिवक्ता सुश्री किरन नेगी द्वारा 22 वादों का निस्तारण कर मुब0 41,27,406 समझौता धनराशि दिलायी गयी। सुश्री अल्का, द्वितीय अपर सिविल जज न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच अधिवक्ता सुश्री वशीरत जहॉ द्वारा 12 वादों का निस्तारण कर मुब0 7,31,500 समझौता धनराशि दिलायी गयी एवं प्रीलीटीगेशन के 85 मामलों का निस्तारण कर मुब0 74,11,636 रू0 बैक को दिलाये गये। श्री सयन सिंह, अपर जिला जज न्यायालय रामनगर एंव बैंच अधिवक्ता श्री तरूण बिष्ट द्वारा एन.आई.एक्ट के 03 वाद, एम0ए0सी0टी0 के 03 वाद का निस्तारण कर मुव0 17,97,000 की समझौता धनराशि दिलायी गयी। तथा श्री राजेश कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय रामनगर एवं बैंच अधिवक्ता श्री सिद्वार्थ अग्रवाल द्वारा 73 वादों का निस्तारण कर मुब0 33,01,200 अर्थदण्ड वसूल किया गया। इसी क्रम श्री कुलदीप नारायण, सिविल जज (जू0डि0) न्यायालय रामनगर एंव बैंच अधिवक्ता श्री मदन सिंह द्वारा 67 वादों का निस्तारण कर मुब0 84,15,497 समझौता धनराशि दिलायी गयी। श्री सिद्धार्थ कुमार, न्यायिक मजिस्टेªट न्यायालय रामनगर एंव बैंच अधिवक्ता श्री दीपक जोशी द्वारा 30 वादों का निस्तारण कर मुब0 4,85,605 समझौता धनराशि दिलायी गयी एवं प्रीलीटीगेशन के 15 मामलों का निस्तारण कर मुब0 10,09,000 रू0 बैक को दिलाये गये।


Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page