उत्तराखण्ड
हल्द्वानी के वायरल वीडियो की सत्यता की जांच हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई,,
पवनीत सिंह बिंद्रा
नैनीताल ,मुख़्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एच0सी0 पंत द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में महिला चिकित्सालय हल्द्वानी के वायरल वीडियो की सत्यता की जांच हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई जिसमें डा. स्वेता भंडारी, डा. चंद्रा पंत, डा. कुमुद पंत, महिला चिकित्सालय की अधीक्षिका डा. उषा जंगपांगी एवं अन्य आवश्यक कर्मचारियों द्वारा समस्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। टीम ने चिकित्सालय में भर्ती 35 माताओं से बात की। बातों से वीडियो की सत्यता मैं खामियां पाई गई। मात्र 02 रोगियों से रक्त जांच एवं 1 रोगी से अल्ट्रासाउंड बाहर से कराया गया था, जिसे मुख्य चिकित्साधिकारी ने बहुत सीरियस लेते हुवे चित्साधिकारियो से बात की एवं समस्त सुविधाओं का लाभ रोगियों को देने हेतु निर्देशित किया। वार्ड आया गंगा पांडे जो मुख्य आरोपी है वह आज अनुपस्थित थी, मुख्य चिकित्साधिकारी ने चिक्तसाधिक्षक को उनके विरुद्ध अनुशासात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। चिकित्सालय के नर्सों को रोगी के प्रति मिर्दुल स्वभाव रखने, पी आर डी कार्यकर्तों से मरीजों का विशेष ध्यान एवं रोगियों के स्थानांतरण प्रक्रिया में वार्ड आया का मुख्य कार्यों का पालन करने हेतु आदेशित किया। वार्ड में 01 शिशु जो 20 सितंबर को पैदा हूवा एवं उसमें क्लेफ्ट लिप की समस्या थी को बताया कि 3 माह के बाद बालक की आर बी एस के कार्यक्रम के अधीन मुफ्त सल्य क्रिया देहरादून में कराकर स्वस्थ बनाएं जिसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी ने डी ई आई सी के प्रबंधक को आदेशित किया। समस्त कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से आदेशित किया गया की समस्त कानूनों का पालन करके आने वाले रोगियों की सहायता कर जनपद की कार्यक्षमता को सुदृढ़ बनाएं