Connect with us

उत्तराखण्ड

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद के लिए स्वीकृत कुल 510 योजनाओं के लिए मिली रुपये 929 करोड़ की धनराशि।

हल्द्वानी-
जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद के लिए स्वीकृत कुल 510 योजनाओं के लिए मिली रुपये 929 करोड़ की धनराशि।
पेयजल निगम द्वारा अक्टूबर माह तक समस्त ग्राम में योजना की लागत को वाल पर पेंट कराया जाएगा।
योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जनप्रतिनिधि भी स्थलीय निरीक्षण करें।
केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट ने सर्किट हाउस काठगोदाम में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद में हो रहे विकास कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जनपद में जल जीवन मिशन का अंतर्गत कुल 510 योजनायें स्वीकृत हुई है जिसके लिए रुपये 929 करोड़ को धनराशि केंद्र से स्वीकृत हुई है।
जनपद में जल जीवन मिशन का कार्यों के लिए पेयजल निगम नोडल एजेंसी है, जिसमें 06 डिवीजन कार्य कर रहे है। भीमताल डिवीजन को रुपये 133 करोड़, नैनीताल को रुपये 288 करोड़, हल्द्वानी को रुपये 136 करोड़, लालकुआं को रुपये 162 करोड़, रामनगर प्रथम को रुपये 84 करोड़ व द्वितीय को 124 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है। उन्होंने अधिकारिंयो को निर्देश दिये भारत सरकार द्वारा जिन पेयजल योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है उनमें तत्परता लायें ताकि आम जनमानस को इसका लाभ मिल सकें। इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
माननीय सांसद ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि जल जीवन मिशन का मुख्य उददेश्य ग्रामीण इलाकों में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना है। बढ़ती जनसंख्या के साथ साथ पानी जैसी समस्या भी बढ़ती जा रही है, ऐसे कई ग्रामीण क्षेत्र है जहां पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है और लोगांे को कई दूर पैदल चल कर पानी लाना पड़ता है। पानी की कमी से किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन सभी परेशानियों को देख कर भारत सरकार ने जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की है। इस मिशन के तहत जिन इलाकों में पानी नहीं है वहां हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा।
बैठक में अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम डी के बंसल ने बताया कि योजना किस शुरुआत में 15 अगस्त, 2019 को 24910 घरों में घरेलू कनेक्शन थे जो कि बढ़कर अब 30 सितम्बर 2022 तक 67132 घरों की संख्या हो गई है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के 1289 स्कूल 979 आंगनबाडी केन्द्र में पेयजल किल्लत दूर हो चुकी है।
————————————-
प्रेस नोट – 2
जनपद में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत रुपये 221करोड़ 86 लाख की 51 योजना संचालित हो रही है।
निर्माण कार्य मे प्रगति लाने के दिये निर्देश।
माननीय सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जनपद के तीनों डिवीजन ज्योलीकोट, काठगोदाम व हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता को निर्माण कार्य में गुणवत्ता व मानकों का विशेष ध्यान देने के साथ ही तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की जांच करने को कहा जिससे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनी रहे। तीनों डिवीजन में इस वित्तीय वर्ष के लिए 51 सड़कों का लक्ष्य है जिसके लिए 221 करोड़ 86 लाख की लागत है। लक्ष्य के सापेक्ष 23 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है व शेष कार्य प्रगति पर है। जनपद की पीएमजीएसवाई की कुल 28 सड़कों को लोनिवि को ट्रांसफर भी किया जाना है।
इसके साथ ही सीएमओ से बेस चिकित्सालय हल्द्वानी में पीपीपी मोड़ पर संचालित डायलसिस सेंटर के सम्बन्ध में प्रगति पूछी।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक सरिता आर्या, मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी, जल निगम अधीक्षण अभियन्ता विशाल सक्सेना, डी के बंसल, अधिशासी अभियंता विपिन चौहान, एसके श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता हल्द्वानी नंदकिशोर, लाल कुआं मनोज गंगवार, गंभीर सिंह तोमर, एस के कटारिया, एनके गोयल, सुधीर कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरमवाल, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट , ब्लाक प्रमुख कमलेश कैड़ा, पार्षद प्रमोद तोलिया, समीर आर्य, मुकेश बेलवाल, दीपक पांडे आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page