उत्तराखण्ड
यूओयू के विशेष बी एड के पुराने छात्रों की समस्या का हुआ समाधान।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के बीएड विशेष शिक्षा सत्र 2015 के विद्यार्थियों के लिए भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अनुरोध पर 6 माह का आवश्यकता आधारित कार्यक्रम आज विश्वविद्यालय मुख्यालय में प्रारंभ कर दिया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि सत्र 2015 के विद्यार्थियों का भारतीय पुनर्वास परिषद में रजिस्ट्रेशन पिछले कई वर्षों से लंबित था जिसको विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान समय में प्रयास कर भारतीय पुनर्वास परिषद से इस प्रक्रिया को यथाशीघ्र प्रारंभ करने का अनुरोध किया गया।जिसके आधार पर भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा विश्वविद्यालय में अध्ययनरत रहे आवश्यकता आधारित पाठ्यक्रम के लिए सहमति दी गई। । शिक्षा शास्त्र विद्याशाखा के निदेशक प्रोफेसर ऐ के नवीन द्वारा सभी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया कि आज के दिन से ही उनका पाठ्यक्रम प्रारंभ माना जाएगा, जिसकी सारी रिपोर्ट फोटोग्राफ भारतीय पुनर्वास परिषद को प्रेषित कर औपचारिक सूचना भेज दी जाएगी। इंडक्शन कार्यक्रम में विभाग के समन्वयक डॉ0 सिद्धार्थ पोखरियाल, श्रीमती भावना धोनी, पूजा भट्ट, दीप्ति कुंजवाल समेत समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।