उत्तराखण्ड
नियमो को ढेंगा दिखता ई स्कूटी सवार
जान से ज्यादा कीमती ई स्कूटी अक्सर लोग अपने सहूलियत के लिए कुछ ऐसे करते हैं जिससे उन्हे अपनी दुर्घटना से कोई डर नही लगता ई स्क्यूटी जिसमे हेलमेट न पहना पड़े और आसानी से वो चल सके , उनका हेयर स्टाइल खराब न हो हेलमेट का झंझट नहीं है लेकिन लोग इसे मजाक में लेते हैं क्या ई बाइक या स्क्युटी दुर्घटना नही हो सकती है आज एक।हमारे मित्र ने जब ये फोटो खींची तो इस लिखना लाजमी हो गया की इस ई स्कूटी में सारा। प्लास्टिक लगा हुआ है । क्या ये टकरा नही सकती पर नियमो में सख्ती।।तो ,विदेशो में है। वहा तो साइकिल पर हेलमेट पहना अनिवार्य है पर हमारे देश में ऐसे नियमो को देखा जाता है जिससे वाहनों पर कोई नियम न लागू हो। क्या ये ई स्कूटी रोड पर नही दौड़ती है जो बिना हेलमेट चलाना अनिवार्य है इसके लिए कोई नियम लागू नहीं है क्योंकि ये पेट्रोल से नहीं बैटरी से चलती है।।आखिर चलती तो रोड पर ही इसके लिए क्यों नहीं है हेलमेट पहना अनिवार्य है