Connect with us

उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला,,

एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला

आज दिनांक 16 दिसंबर 2022 को एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के संगोष्ठी कक्ष में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एकदिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 भागीरथी जोशी मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल तथा डॉ0 रश्मि पंत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हल्द्वानी नैनीताल द्वारा किया गया ।
डॉ भगीरथी जोशी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर गैर संचारी (गैर संक्रामक) रोगों की वजह से बोझ बढ़ता जा रहा है. ये रोग अनुवांशिक, शारीरिक, पर्यावरणीय और व्यावहारिक कारकों की वजह से होते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हृदय रोग, कैंसर, दमा व अन्य सांस की बीमारियां और डायबिटीज , इस श्रेणी के मुख्य रोग हैं. दुनियाभर में हर साल चार करोड़ से अधिक लोग इन बीमारियों के कारण मौत के शिकार हो जाते हैं.
स्थिति की गंभीरता का अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि वैश्विक स्तर पर होने वाली सभी मौतों में इनका हिस्सा 71 फीसदी से अधिक है. भारत में भी हालत बेहद गंभीर है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा 2017 में जारी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि भारत में होने वाली मौतों में गैर संचारी रोगों का हिस्सा 1990 में 37.9 प्रतिशत था, जो 2016 में बढ़ कर 61.8 प्रतिशत हो गया.
डॉ रश्मि पंत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मानसिक रोग पर प्रकाश डालते हुवै कहा गया मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर संकट का सामना कर रहा है| यहाँ 7 करोड से ज़्यादा लोग दुःख और चिंता से पीड़ित हैं|बड़े पैमाने पर मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों का मज़ाक़ बनाया जाता है और लोग इन परेशानियों को शर्म के तौर पर देखते हैं| साथ ही, मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल की व्यवस्था और सार्वजनिक संसाधन में भी कमी से, हाशिए पर पड़े लोग सबसे ज़्यादा प्रभावित होते हैं| मानसिक स्वास्थ्य सेवा तक लोगों की पहुँच ना के बराबर है| इतना ही नहीं, मानसिक स्वास्थ्य की ज़रूरत वाले नागरिकों की संख्या और सेवा देने वाले पेशेवरों की संख्या में भी काफ़ी अंतर है|इसके अलावा, COVID-19 महामारी के दौरान, देश में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना, पहले से कई ज़्यादा महत्वपूर्ण हो गया है|
जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री मदन मेहरा जी दंत चिकित्सक एवं सर्जन बीडी पांडे हॉस्पिटल नैनीताल के डॉक्टर देवेश तिवारी तथा मानसिक चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु कांडपाल विद्यालय के तंबाकू नियंत्रण समिति के संयोजक डॉ भाकुनी डॉक्टर दीपा वर्मा डॉक्टर रेखा जोशी डॉक्टर किरण कर्नाटक आदि मौजूद रहे
कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य एन एस बनकोटी द्वारा सभी मुख्य अतिथि वक्ताओं का स्वागत के साथ किया गया
कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य शिवर लगा कर 45 लागो का नेत्र परीक्षण , 28 की ई0इन0टी0 जांच, 85 लोगो की ब्लेड सुगर/ ब्लेड प्रेशर जांच की गई व 11 लगो की मेन्टल हेल्थ पर काउंसलिग की गई

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग तथा प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ नवल किशोर लोहनी द्वारा किया गया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page