Connect with us

उत्तराखण्ड

ए0एन0टी0एफ/काठगोदाम पुलिस स्मैक एवम बनभूलपुरा , लालकुंआ पुलिस ने शराब के साथ 03 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार,

हल्द्वानी , प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों/SOG/ANTF को अपने अपने थाना क्षेत्र में *नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालो की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान डॉ0 जगदीश चन्द्र एसपी सिटी/ क्राइम यातायात नैनीताल, व श्रीमान सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में जिला ए०एन०टी०एफ की टीम व काठगोदाम पुलिस ने कुंवरपुर के पास से स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया । अभियुक्त के खिलाफ थाना काठगोदाम में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी-
1- सावेज पुत्र महबूब उम्र 19 वर्ष निवासी देवलातल्ला पजाया बागजाला गौलापार थाना काठगोदाम

बरामदगी-
13.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया की वह स्मैक को सलीम नाम के व्यक्ति से किच्छा से खरीद कर लाता है और ऊंचे दामो में हल्द्वानी ओर काठगोदाम में बेचता हैं अभियुक्त पहले भी थाना बनभूलपुरा से जेल जा चुका है।

गिरफ्तारी टीम-
1 उपनिरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम
2 का0 राजेन्द्र जोशी ANTF
3 कां0 मनमोहन सिंह ANTF
4 का0 सुरेन्द्र सिंह काठगोदाम
5 का0 प्रेम प्रकाश काठगोदाम

थाना वनभूलपुरा-

थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा अभियुक्त राजकुमार गुप्ता उर्फ राजू पुत्र श्याम लाल निवासी सतीश कालोनी मुखानी थाना हल्द्वानी उम्र 42 वर्ष को घ० स्थल पटनास्थल जाम फैक्ट्री जवाहर नगर ट्रांसफार्मर के पास 52 पव्वे देशी शराब गुलाब माल्टा बाजपुर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना हाजा में मु0अ0स0 234/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

पुलिस टीम- कानि भूपेन्द्र जेष्ठा -कानि० सुनील कुमार- कानि मुनेन्द्र कुमार

कोतवाली लालकुंआ- दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विजय शाह पुत्र स्व0 रघुनाथ शाह निवासी राजीवनगर बंगाली कालौनी लालकुआं नैनीताल उम्र- 58 वर्ष को टूटी पुलिया के पास 25 एकड़ को जाने वाले रास्ते से 28 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त को गिरफ्तार कर जुर्म आबकारी अधिनियम FIR N0- 233/24 धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम विजय शाह उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है ।
पुलिस टीमः- —कानि0 दलीप कुमार। -कानि0 राजेश कुमार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page