Connect with us

उत्तराखण्ड

एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन ,,

बागेश्वर
एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन सोमवार को रामलीला मैदान गरूड़ में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचाय अध्यक्ष बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि मनोज ओली व जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

अतिथियों द्वारा भव्य विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर जानकारियां ली। कार्यक्रम में विभागों के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक वितरण, बाल विकास द्वारा पोषण/स्वच्छता किट, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के चैक वितरण के साथ ही डेयरी विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज उत्तराखंड में विकास की नई परिभाषा लिखी जा रही है। उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार राज्य के सर्वागीण विकास के नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। राज्य के सभी वर्गो का सतत विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही सरकार ने नई कार्य संस्कृति स्थापित करते हुए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए है। प्रदेश सरकार राज्य की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में अनवरत कार्य कर रही है। 
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार स्वास्थ, शिक्षा, कृषि, उद्यान, सड़क, सिंचाई, पेयजल, संचार व स्वरोजगार के क्षेत्र में त्वरित कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को  बढावा देने के लिए मत्स्य पालन, फलोत्पादन, बेमौसमी सब्जी उत्पादन व छोटे उद्योगों को बढावा देने के साथ ही पारंपरिक उत्पाद मडुंवा, झिगोरा, पहाडी दालों का उत्पादन को बढावा दिया जा रहा है। सरकार द्वारा महिला स्वंय सहायता समूह का गठन कर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य किया जा रहा है। गोट वैली पर भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। 
विधायक प्रतिनिधि मनोज ओली ने कहा कि सरकार का लक्ष्य जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन करना है। प्रदेश सरकार संकल्प से सिद्धि के मूल मंत्र को आत्मसात कर उत्तराखंड़ को आदर्श राज्य बनाने की दिशा में तेज गति से कार्य कर रही है। सरकार का प्रयास है कि पंक्ति में खडे अंतिक व्यक्ति तक सरकार, शासन-प्रशासन पहुंचे, ताकि पात्रों को योजनाओं को लाभ मिल सके। प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने सरकार द्वारा युवाओं के लिए नकल विरोधी कानून लाने व नवरात्रि में बहनों को एएनएम नियुक्त देने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 95 प्रतिशत गांव सडक मार्ग से जोडे गए है, शेष गांवों को जोडने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार ने घाटे में चल रही परिवहन निगम को घाटे से उभारा है, आज परिवहन निगम 20 करोड से भी अधिक मुनाफे में है। 
उन्होंने कहा कि कौसानी से बागेश्वर सडक का सुधारीकरण के साथ ही गिरेछीना-बागेश्वर सडक को चौडीकरण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार दिन-रात कार्य कर देश व प्रदेश का सर्वागीण विकास कर रही हैं। सरकार नई सोच के साथ प्रदेश का विकास कर रही है तथा ऐतिहासिक फैसले लेकर सपनों का उत्तराखंड बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने राज्य को अग्रणी बनाने में जनता, प्रतिनिधियों व अधिकारियों से सहयोग की अपील की। 
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सभी अतिथियों को स्वागत करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनपद के विकास में कर्मठता से कार्य कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें तथा अपने कार्यो को गुणवत्तापूर्ण व समय से करने को कहा। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार अंतिक छोर पर खडे व्यक्ति को योजनाओं का लाथ पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए पात्र व्यक्तियों का लाभ पहुंचाने की अपील की व उन्होंने सरकार के एक साल के कार्यो की सराहना भी की। 
इस दौरान राइंका इंटर कालेज पाये के छात्राओं व जन कल्याण समिति कुवांरी के कलाकरो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस दौरान 27 शिकायते पंजीकृत हुई। शिविर में स्वास्थ विभाग 201 मरीजों का स्वास्थ परीक्षण व दवा वितरण के साथ ही 17 लोंगो के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये, होम्योपैथिक द्वारा 103 तथा आयुर्वेदिक द्वारा 165 का स्वास्थ परीक्षण व दवा वितरण किया गया। उरेडा विभाग 25 लोंगो को विभागीय जानकारी देने के साथ ही डेयरी विभाग द्वारा 10, पशुपालन 41, कृषि विभाग 11, उद्योग विभाग 15, उद्यान विभाग 10, बाल कल्याण समिति 09, समाज कल्याण विभाग 95, पुलिस विभाग 107, जिला पूर्ति 20, निर्वाचन विभाग 25 तथा जिला दिव्यांग पुर्नवास केद्र द्वारा 52 लोंगो को विभागीय जानकारी देते हुए वाल विकास विभाग द्वारा 10 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट व पांच  वर्ष तक के बच्चों को स्वच्छता किट वितरित किए गए।जिला अग्रणी बैंक द्वारा 35 लोंगो को लाभान्वित करने के साथ ही 06 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन के चैक वितरित किए गए। 
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बाल विकास के 09 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण तथा बाल पोषण के तहत बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वहीं  बैकों द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 02 व पीएमएफएमर्इ में 01 को ऋण वितरित किया गया। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के 06 लाभार्थियों को चैक वितरित किए गए। वहीं एनआरएलएम के तहत 02 स्वंय सहायता समूह रचना सीएलएफ को 8.70 लाख व प्रगति समूह भगरतोला को 67.50 लाख के ऋण चैक वितरित किए गए। डेयरी विभाग द्वारा दुग्ध क्षेत्र में उत्कृष्ण कार्य करने वाली महिला बंसती देवी को 10 हजार, सरस्वती देवी 07 हजार व अनिता देवी को 05 पांच का चैक व किट वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा इन्द्र सिंह फस्र्वाण, ज्येष्ठ प्रमुख बहादुर सिंह कोरंगा, कनिष्ठ प्रमुख दीपा जोशी, जिला पंचायत सदस्य जर्नाजन लोहननी, सुनीता आर्या, भावना दोसाद, गोपाल किरमोलिया, महामंत्री घनश्याम जोशी, मंडल अध्यक्ष मंगल राणा, भैरव नाथ, हेमा पंत, सुनील दोसाद, रघुनाथ टम्टा, देवेन्द्र गोस्वामी, इन्द्र सिंह बिष्ट,  मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 डीपी जोशी, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, महाप्रबंधक दुग्ध संघ राजेश मेहता, सहायक निदेशक दुग्ध अनुराग मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट समेत अनेक जनप्रतिधि, वरिष्ठ नागरिक, अधिकारी व आमजनता मौजूद थी। 
कार्यक्रम का संचालन समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी द्वारा किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page