उत्तराखण्ड
तमाम समस्याओं को लेकर भीम आर्मी ने एस पी सिटी को सौपा ज्ञापन।
हल्द्वानी भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष नफ़ीस अहमद खान के नेतृत्व में एस पी सिटी को ज्ञापन देकर मांग की गई कि लाइन नम्बर 17 नई बस्ती एवम इंद्रानगर अत्यंत ही घनी आबादी वाला क्षेत्र है घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के बावजूद सड़कों पर बेतरतीब वाहन खड़े रहते हैं छोटे छोटे बच्चे बाइकें दौड़ाते रहते हैं और सबसे बड़ी समस्या यह है कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की दीवार से सटा कर सालों से रेता बजरी का भंडार किया जाता रहा है और रोड में ही घोड़ा बुग्गी व चोपहिय्या वाहन खड़े कर देते हैं जानवरों के मल मूत्र के कारण हर समय गंदगी का अंबार लगा रहता है तथा सड़क पूरी तरह से बन्द होने से कार निकालने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह लाइन नम्बर 8 में 60 फूट चौड़ी रोड होने के बावजूद अतिक्रमण के कारण बाइक तक निकालना मुश्किल होता है। इंद्रानगर बड़ी रोड पर भी उपरोक्त हालात हैं ऑटो रिक्शा में नशेड़ियों ने नशा करने का अड्डा बना रखा है।
महोदय से मांग की गई कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाया जाय जिससे क्षेत्रीय जनता को उपरोक्त परेशानियों से मुक्ति मिल सके।
कार्यक्रम में नफ़ीस अहमद खान, सिराज अहमद, हरीश लोधी, मोनू कुमार, इरशाद हुसैन आदि उपस्थित थे