उत्तराखण्ड
कैची से लगे हली तोक में मालवा आने से अनेक रिहायशी मकान ओ गौशाला मलवा की चपेट में आ गए मकान तेज बहाव में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए,
यूं एस सिजावली भवाली
भवाली लगातार हो रही बरसात से हली गांव में चार रिहायशी मकान और मकान को गौशाला बुरी तरह क्षतिग्रस्त दोपहर लगातार भवाली लगातार तेज बारिश के चलते कैची से लगे हली तोक में मालवा आने से अनेक रिहायशी मकान ओ गौशाला मलवा की चपेट में आ गए मकान तेज बहाव में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए बह गए सारथी चाल गौशालाओं में मलबा भरने से गौशाला पूरी तरह ध्वस्त हो गई है मोहन सिंह गोधन सिंह सोहन सिंह प्रेम सिंह लाल सिंह इंदर सिंह विजय सिंह के रिहाई से मकान और उनसे लगे गौशाला मैं भारी मलबा आ गया है जिसमें कुछ मवेशी दब गए भाजपा गरम पानी मंडल के अध्यक्षमंडल अध्यक्ष सोवन सिंह ने बताया कि कैंची तितौली मार्ग में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान मलवा इकट्ठा करने को लेकर ग्राम वासियों ने बहुत विरोध किया था तथा उसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भी दी थी लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते हुए निर्माण सड़क निर्माण के दौरान इकट्ठा मलवा के कारण आज होली में ग्राम वासियों को नुकसान सहना पड़ा है सोवन सिंह का कहना है मार्ग निर्माण में कटे हुए बाज और चीड़ के पेडो की कटाई से भी गांव वालों को क्षति पहुंची है किप्राप्त जानकारी के अनुसार सोहन सिंह इंदर सिंह सोवन गौशाला अभी पूरी तरह ध्वस्त हो गई है प्रशासन की सूचना पर पट्टी पटवारी शकील अहमद ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से बात कर अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपने की बात कही है एसडीम परितोष वर्मा द्वारा आज आप जाकर हाली का दौरा कर आगरा क्षेत्र के लोगों से बात कर स्थिति का जायजा लिया गया एग्जांपल वर्मा ने कहा कि वह आपदा का रहस्य मकानों और गौशाला के बारे में विस्तृत रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को सौंपेंगे उसके बाद आपदा का क्षेत्र के प्रभावित लोगों को नियमों के अनुसार सहायता राशि का भुगतान कर दिया जाएगा