Connect with us

उत्तराखण्ड

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को लेकर मानव अधिकार संगठन का एक विशाल प्रदर्शन,,कल एम बी के मैदान पर,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार के विरोध में कल 10 दिसम्बर प्रातः 10:00बजे एम. बी. इंटर कालेज मैदान हल्द्वानी में सभी सामाजिक संगठन,व्यापारिक संगठन एवं प्रबुद्ध जनों का विशाल प्रदर्शन हैँ,जिसमे शहर के सभी व्यापारिक, सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक संगठनों पूर्ण समर्थन किया हैँ

कल के कार्यक्रम में सिक्ख समाज, बाल्मीकि समाज, व्यापार मण्डल ने पूर्ण समर्थन दिया हैँ

भाजपा नेता निर्मलजीत सिंह डिम्पल ने कहा सनातन धर्म की रक्षा के लिए सिख गुरुओं का बलिदान दिया है और सनातन धर्म सिख धर्म के साथ ही है, उन्होंने एक कहावत में एक संदेश दिया है बांटोगे तो कटोगे,,हमेशा अकेला व्यक्ति ही मरता है और बांग्लादेश में धर्म स्थलों की रक्षा के लिए सभी को इस आह्वान को गंभीरता से लेते हुए अपना योगदान देना चाहिए,,

एस जी पी सी के सदस्य प्रताप सिंह सिद्धू ने कहा कि धर्म नहीं सीखता कि आपस में वेर करे लेकिन कुछ लोग की फ़िदरत होती हैं माहौल को खराब करना,, आज बंगलादेश में जिस तरह धर्म स्थलों पर प्रहार किया जा रहा है उससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है कि सावधान रहना होगा,किसी भी मजब में नफरत का संदेश नहीं लिखा हुआ है आज धार्मिक स्थानों को अपना निशाना बना कर क्या संदेश देने चाहते हैं अगर धर्म पर वार हुआ तो हम भी इस तरह चुप बैठने वालों में से नहीं है इस तरह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे ,,हम पूरा सनातन धर्म का सम्मान करते हैं जिस तरह धार्मिक स्थानों के लिए एवं धर्म की रक्षा के हमारे गुरुओं ने कुर्बानी दी है वो व्यर्थ नहीं जाने देंगे,,

ट्रांसपोट नगर के महामंत्री प्रदीप सबरवाल ने इस दौरान कहा कि हम सबसे पहले अपने धर्म स्थलों की रक्षा करने का प्रयास हैं इस को देख कर आज का समय देखकर पाकिस्तान की याद आ गई है किस तरह हमारे पूर्वज अपना सब कुछ छोड़कर आए थे, बांग्लादेश में जो धार्मिक स्थल हैं वो हमारी धरोवर है और वो हमारी एक सनातन की पहचान है,,,उनकी रक्षा करने के लिए हमे सभी को एक साथ अपनी आवाज उठानी चाहिए,,

देवभूमि व्यापार मण्डल, प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल पंजाबी जन कल्याण समिति ने पूर्ण समर्थन देते हुए कल कारोबार बंद रखने की घोषणा भी की हैँ

कार्यक्रम एम. बी. इंटर कालेज मैदान प्रातः 10से प्रारम्भ होकर पंडित दीनदयाल चौक तिकोनिया पर माननीय राष्ट्रपति जी को कुमाऊँ कमिश्नर के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page