Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के निर्देश में हलद्वानी कोतवाली पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ,,


हल्द्वानी कोतवाली हल्द्वानी पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के प्रयासों से राज्य मे हर किसी को स्वास्थ्य लाभ मिल सके के तहत डॉ भागीरथी जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मानसिक स्वास्थ्य, तंबाकू नियंत्रण, गैर संचारी रोग के तहत शुगर जांच, नेत्र जांच, कान की जांच, दांतो की जांच की गई।
डॉ तरुण कुमार टम्टा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य व गैर संचारी रोगों पर जानकारी दी गई व बताया कि
आज समाज मे लोग मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर संकट का सामना कर रहे है| यहाँ 7 करोड से ज़्यादा लोग दुःख और चिंता से पीड़ित हैं|बड़े पैमाने पर मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों का मज़ाक़ बनाया जाता है और लोग इन परेशानियों को शर्म के तौर पर देखते हैं| साथ ही, मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल की व्यवस्था और सार्वजनिक संसाधन में भी कमी से, हाशिए पर पड़े लोग सबसे ज़्यादा प्रभावित होते हैं| मानसिक स्वास्थ्य सेवा तक लोगों की पहुँच ना के बराबर है| इतना ही नहीं, मानसिक स्वास्थ्य की ज़रूरत वाले नागरिकों की संख्या और सेवा देने वाले पेशेवरों की संख्या में भी काफ़ी अंतर है| गैर संचारी रोगों पर प्रकाश डालते हुवे उनके द्वारा कहा गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनपद के सभी ब्लॉकों के अंतर्गत उप स्वास्थ केन्द्रों पर कम्युनिटी स्वास्थ अधिकारी की नियोक्ति कर दी गई है जिनके द्वारा ग्राम स्तर पर ब्लेड प्रेशर,शुगर की जांच के साथ महिला स्वास्थ जांच लगातार की जा रही है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंकज भट्ट, आई0पी0एस0, एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम का स्वागत करते हुवे कहा कि उनके परिसर पर आयोजित स्वास्थ शिविर से परिसर मैं उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियो/कर्मचारीओ की शुगर जांच, नेत्र जांच, कान की जांच आसानी से हो गई व स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी भी मिली जिससे अधिकारी/कर्मचारी अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हुवे ।
पंकज भट्ट द्वारा कहा गया कि वर्तमान मे जो जीवन शैली चल रही है उसमें मानसिक तनाव का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है जिसके लिये काऊंसलिंग बहुत आवश्यक हो गई है जिससे मानसिक तनाव को कम किया जा सके
डॉ मेघना परवाल द्वारा बताया की तम्बाकू को छोड़ने के लिये उनके 3 दिन बेस चिकित्सालय हलद्वनी मैं 3 दिन बी0ड़ी0 पांडे जिला चिकित्सलय पर कॉउंसलिंग की जाती है उनके द्वारा कहा गया कि दृण इच्छा हो तो तम्बाकू को आसानी से छोड़ा जा सकता है।
इस अवसर पर कोतवाली हलद्वनी पर स्वास्थ शिविर लगाकर शुगर, ब्लेड प्रेशर, आँखों की जांच, कान की जांच की गई जिसमे 65 लोगो की आखों की जांच, 80 लोगो की शुगर व ब्लेड प्रेशर जांच, 64लोगो की कान की जांच की गई जिसमे डॉ चारुलता पांडे द्वारा कान की जांच, नीरज उपाध्य द्वारा नेत्र की जांच की गई डॉ देवेश तिवारी द्वारा दांतो की जांच की गई, कार्यक्रम का संचालन हरेन्द्र कठायत द्वारा किया गया

कार्यक्रम के दौरान डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम ट्रैफिक नैनीताल, श्री हरबन्स सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी श्रीमती विभा दिक्षित सीओ नैनीताल/महिला सुरक्षा हेल्पलाइन, श्री भूपेंद्र सिंह धोनी, सीओ हल्द्वानी, श्री संजय अग्रवाल सीओ ट्रैफिक नैनीताल, श्री राकेश माहरा प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, श्री हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, सोशल मीडिया टीम नैनीताल पुलिस, पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मी समेत सुनीता भट्ट, हरेन्द्र कठायत, दीवान बिष्ट, सतीश, उपस्थित रहे।चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग जनपद नैनीताल

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page