उत्तराखण्ड
इंपीरियम सीनियर सेकंडरी विद्यालय दौलतपुर गौलापार में ‘स्मिक मैके’ के तत्वाधान में एक शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
दौलतपुर गौलापार में ‘स्मिक मैके’ के तत्वाधान में एक संस्था के तौर पर भारतीय संस्कृति एवं संगीत की कला का प्रचार प्रसार करती है इस संस्था की स्थापना 1977 श्री किरन सेठ जी के द्वारा की गई।)
जिसमें महान तबला वादक श्री रजनीश मिश्रा जी एवं सितार वादक श्री सुप्रतीक सेन गुप्ता जी द्वारा प्रस्तुति दी गई।
रजनीश मिश्रा जी बनारस घराने के प्रमुख तबला वादक हैं वे अपने परिवार में सातवीं पीढ़ी के तबला वादक हैं। ये ऑल इंडिया रेडियो और ‘स्मिक मैके’ में भारत के ग्रेडड पैनल कलाकार के रूप में भारत और विदेशों में प्रतिष्ठित संगीत समारोह में प्रदर्शन करते रहे हैं तथा सुप्रतीक जी ने आईटीसी एसआरए के साथ पेरिस जर्मनी का सफलतापूर्वक दौरा किया है ।इन्होंने आईटीसी एसआरए द्वारा आयोजित पूरे भारत में कई प्रमुख संगीत सम्मेलनों में भाग लिया है।
स्मिक मैके’ का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी जो कि शास्त्रीय संगीत से विमुख होते जा रही है को शास्त्रीय संगीत से मिलवाना व उसका महत्व बताना है|
जिसमें विद्यालय के कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर शास्त्रीय संगीत का लुप्त उठाया व शास्त्रीय संगीत के बारे में जानकारी लेकर उसके गुणों को समझा |
इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक श्री करणवीर सिंह गंगोला प्रधानाचार्या श्रीमती राधा ऐठानी तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे।