उत्तराखण्ड
478 दोपहिया के चालान, 12 सीज,,
मुख्य सचिव उत्तराखण्ड द्वारा अनुश्रवण समिति की बैठक में दोपहिया वाहन चालकों की सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती संख्या के दृष्टिगत दिये गये निर्देशों के कम में परिवहन मुख्यालय द्वारा दोपहिया वाहन चालकों एवं पीछे बैठे व्यक्तियों को हेल्मेट सम्बंधी प्राविधान को सख्ती से लागू किये जाने हेतु विशेष चैकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त कम में हल्द्वानी सम्भाग के प्रवर्तन दलों को दिनांक 15 मई 2024 को दोपहिया वाहन चालकों एवं पीछे बैठे व्यक्तियों हेतु हेल्मेट सम्बंधी प्राविधान को सख्ती से लागू किये जाने हेतु विशेष चैकिंग अभियान संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें कुल 16 प्रवर्तन दलों द्वारा 478 दोपहिया वाहनों के चालान किये गये तथा 12 वाहनों को सीज किया गया। उक्त अभियान में 401 चालक बिना हेल्मेट मिले तथा 116 पीछे बैठी सवारी द्वारा हेल्मेट नहीं पहना पाया गया, उक्त सभी का चालान किया गया है। मानक से कम गुणवत्ता वाले हेल्मेट पहनने वाले 02 चालकों के भी चालान किये गये। इसके अतिरिक्त 80 चालक बिना डीएल पाये गये, 51 में बीमा नहीं था, 59 दोपहिया में प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं पाया गया तथा 53 दोपहिया का ट्रिपल राईडिंग में चालान किया गया।