उत्तराखण्ड
ट्रांसपोर्ट नगर में टुक-टुक सीज मामले पर व्यापारियों और परिवहन अधिकारी से मुलाकात,,
हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारियों ने आज परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा से मुलाकात की और उस टुक-टुक वाहन को लेकर आपत्ति जताई जिसे विभाग द्वारा सीज किया गया था। व्यवसायियों का कहना था कि वाहन में अत्यावश्यक सामान भरा हुआ था, इसलिए उसे सीज करना उचित नहीं था।
परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा ने स्पष्ट किया कि टुक-टुक पर माल ढोने का कोई आदेश नहीं है और संबंधित वाहन के दस्तावेज अपडेटेड नहीं थे। साथ ही वाहन में फिटनेस प्रमाणपत्र भी नहीं था, जो कानून के अनुसार आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिना फिटनेस और बिना वैध दस्तावेज के वाहन चलाना कानून का उल्लंघन है, इसलिए विभाग द्वारा कार्रवाई की गई।
सुनील शर्मा ने व्यापारियों से अपील की कि वे बिना दस्तावेज के वाहन सड़क पर न चलाएं। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में फाइनेंस कंपनियां किस्तों में देरी होने पर वाहन जब्त कर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही हैं, जिस पर उन्होंने फाइनेंस कंपनी के यार्ड को सील करने की कार्रवाई की।
अधिकारियों द्वारा वाहन जांच के दौरान सहयोग न करना भी अपराध माना जाएगा, इसलिए सभी से चेकिंग में सहयोग करने की अपील की गई।















