उत्तराखण्ड
मटर गली व्यापारी एसोसिएशन द्वारा 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया गया,,
हल्द्वानी,,, मटर गली व्यापारी एसोसिएशन द्वारा 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया गया जिन भारतीय सेना के जवानों ने देश की सीमा पर तैनात होकर हम सभी भारतीयों की रक्षा की लड़ाई लड़ी जिसमें हमारे कई सेना के जवान शहीद हुए जिनको हम सब याद कर नमन: करते हुए आज डीके पार्क में मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को याद किया हैं जो सैनिक कारगिल युद्ध जीत कर आये व अपने परिवार से मिले सैनिक जवानों व अफ़सरों पर एवम परिवार पर हम गर्व है साथ ही देश की सीमा तेनाती सख्त की जानी चाहिए ताकि कोई भी घुसपेटिये हमारे देश की सीमा में ना आ सके हमे हमारी भारतीय सेना पर गर्व है हमारे शहर हल्द्वानी में 13 चौराहों का सौन्दर्यकरण होना है हमारी मांग है कि कई चौराहे हमारे शहीदों के नाम पर होने चाहिए इस मौके पर मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली ,महामन्त्री अतुल कुमार गुप्ता गांधी,प्रेम चौधरी,मोईन बाबा,गोविंद सिंह बगड़वाल,परविंदर सिंह नागपाल डिंकी,इरशाद हुसैन सिद्दीकी,विनोद अग्रवाल,राकेश वार्ष्णेय,पारस चौहान,मनिंदर सिंह,इंदर लाल,करन बाली छोटी-छोटी बालिकाएं इंशिका गुप्ता,वंशिका गुप्ता,नासिर हुसैन सिद्दीकी,आन सिंह पड़ियार, सरफराज हुसैन आदि मौजुद रहे