उत्तराखण्ड
23 वाँ बाल प्रतिभा सम्मान समारोह रा०इ०का०सुमाडी में सम्पन्न ,
23 वाँ बाल प्रतिभा सम्मान समारोह रा०इ०का०सुमाडी में सम्पन्न ——-23 वाँ बाल प्रतिभा सम्मान समारोह रा. इ. का. सुमाडी में प्रधानाचार्य के. एल. तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमेँ आँग्ल भाषा के प्रवक्ता केशवानन्द लखेडा मुख्य अतिथि रहे। आयोजित कार्यक्रम में रा. इ. का. सुमाडी, रा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाख, रा. क. उ. माध्यमिक विद्यालय सुमाडी के मेधावी छात्र छात्राओँ को 23 वेँ बाल प्रतिभा सम्मान समारोह में समारोह परिषद के सँयोजक अखिलेश चन्द्र चमोला द्वारा सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि केशवानन्द लखेडा ने कहा -अखिलेश चन्द्र चमोला निरन्तर 23 वर्षोँ से ग्रामीण आन्चलिक मेँ अध्ययन रत बाल मेधावी छात्र छात्राओँ को प्रोत्साहित करने हेतु अपने निजी खर्चे से भव्य समारोह आयोजित करके आकर्षक मेँडल पहनाकर सम्मानित करने का कार्य क्रम करते रहते हैं। इस तरह के आयोजित समारोह कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वागीण विकास होता है। उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। भावी पीढी के सन्दर्भ में शिक्षक चमोला की यह अनूठी मुहिम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य के, एल. तिवारी ने कहा -वर्तमान समय प्रतियोगिता का है। प्रतियोगिता मेँ वही छात्र आगेबढ़ता है, जो निरन्तर मेहनत करता है। उसी छात्र का सम्मान भी होता है। सम्मान मिलने से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के सँयोजक अखिलेश चन्द्र चमोला ने कहा -सभी छात्रों में अद्भुत प्रतिभा होती है, बस आवश्यकता अपनी प्रतिभा को पहचानने की होती है। मेरा प्रयास रहता है प्रतिभा को पहचान कर उन्हें मन्च प्रदान करना, जिसे वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करते रहेँ। विशेष रुप से हाई स्कूल मेँ सम्मानित होने वालों में कु.कामना भन्डारी 84.8 प्रतिशत, हर्षित मुयाल 80.7/’कु. प्रिया -76.4/कु.मीनाक्षी- 76/कु.चारुलता 74.44 सुमित भन्डारी 74.2 सृष्टि तडियाल -77.6/ किरन गुसाई-68/कु.बबली भट्ट-68.6/ अभय भन्डारी 66.6/आदि छात्र छात्रायेँ सम्मानित हुए। इस मौके पर मोहित भन्डारी, आशा डिमरी, कविता शर्मा, शंकर सिंह भन्डारी आदि शिक्षक विशेष रुप से उपस्थित रहे। सम्मानित होने पर छात्र छात्राओँ मेँ उत्साह का सँचार देखने को मिला।