Connect with us

उत्तराखण्ड

200 युवाओं ने ली पहाड़ी आर्मी की सदस्यता


200 युवाओं ने ली पहाड़ी आर्मी की सदस्यता
आज पहाड़ी आर्मी ने कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी हल्द्वानी मे सदस्यता अभियान चलाया और साथ ही गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने वह उत्तराखंड के मूल निवासियों को 70% स्थाई रोजगार की मांग को लेकर जनमत पत्र भरवाए पहाड़ी आर्मी के सदस्यता अभियान प्रमुख हर्षवर्धन जोशी ने बताया कॉलेज के युवाओं को हमारी यह मुहिम अपनी तरफ आकर्षित कर रही है आज युवाओं के बीच पहाड़ के मुद्दों की बात करके युवाओं को सदस्यता दिलवाई जिसमें युवक और युवतियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की जिसमें उन्होंने दावा किया कि 200 से अधिक छात्र छात्राओं ने पहाड़ी आर्मी की सदस्यता ली और संकल्प लिया पहाड़ी आर्मी के मुद्दों के लिए वह सड़कों में आंदोलन के साथ कॉलेज में भी पहाड़ के मुद्दों का यह अभियान लगातार चलाएंगे जिसमें धीरज सिंह बालम सिंह नेगी, मदन गोनिया, विपुल कुमार, सोनाक्षी नेगी, कोमल अधिकारी ,दीपा उपाध्याय, विमला रावत, खीम सिंह मेहता, आयुष पंत ,अक्षय चंद्रा ,अनुराग धामी ,नक्षत्र नौटियाल, आकांक्षा भट्ट, नवनीत तिवारी, अखिल जोशी, पुष्पा पांडे, गणेश नेगी ,शिवांश ओसवाल, नितिन रावत, संतोष पलड़िया ,प्रतीक संभल ,प्रदीप कुनियाल आदि 200 युवाओं ने सदस्यता ली सदस्यता अभियान में सदस्यता प्रमुख हर्षवर्धन जोशी आयुष कुमार कमलेश पांडे गौरव जोशी धीरज गढ़िया विनोद सनवाल आफताब अंसारी संजय कुमार नितिन पांडे सागर रावत लक्की गुप्ता मौजूद रहे
पहाड़ी आर्मी के संयोजक हरीश रावत ने कहा पहाड़ का युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है इसलिए पहाड़ के मुद्दों के साथ जुड़ रहा है पहाड़ की स्थाई राजधानी गैरसैण के लिए पहाड़ी आर्मी के संस्थापक सदस्य प्रवीण सिंह काशी 14 सितंबर को आंदोलन करते हुए चमोली के पुरसाड़ी जेल में बंद है जहां पर उन्होंने आमरण अनशन शुरू कर दिया है जब तक राज्य की स्थाई राजधानी गैरसैंण नहीं बन जाती राज्य के युवाओं को स्थाई रोजगार नहीं मिल जाता तब तक पहाड़ी आर्मी संकल्पित है और संस्थापक सदस्य प्रवीण सिंह काशी के ऊपर लगाए गए मुकदमे वापस हो नहीं तो पहाड़ के युवाओं का यह संगठन पूरे पहाड़ में उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होगा जिसके लिए युवा लगातार हमारे संगठन से जुड़ रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page