उत्तराखण्ड
प्रथम आईटीएफ एमटी 100, रूद्रपुर प्रतियोगिता 2024 (तीसरा दिन)।,
कोर्ट न01 पर प्रथम मैच के वर्ष 30+ आयुवर्ग के मिक्स डबल्स इवेंट के फाइनल में विभा चौधरी व सुनील कुमार ने नेहामनीशा व अरून कटारिया को6-2,6-1 से हराकर फाइनल की ट्राफी पर कब्जा किया।
60+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट के मैच में पवन जैन(इंडिया न0 4)ने सुदेश सिंह को 6-4,6-1 से पराजित फाइनल में प्रवेश किया। 45+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट मैच में रजनीश कुमार ने अरून कटारिया को चौथे मैच में 40+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट मैच में अनुज कुमार ने बन्ना खेड़ा के जय राजपूत को एकतरफा पराजित किया।
कोर्ट न0 2 पर मैंस सिंगल्स के 40+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में जगदीश सिंह बिष्ट ने अक्षय मुंज्याल दिल्ली को 6-2,6-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।, राजेंद्र सिंह बिष्ट ने 65+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में दलजीत सिंह रेखी 6-0, 6-0 से पराजित किया। इसी कोर्ट पर 60+ आयुवर्ग के मैंस सिंगल्स इवेंट के सेमीफाइनल मैच में शेख अयाज, रायबरेली ने एस0 एन0 वसिष्ठ चंडीगढ को 6-2,6-2 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
कोर्ट न0 3 पर खेले गये प्रथम मैच में पुरूष 30+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में रितुराज पटवाल ने वर्चस्व तिवारी (दोनों देहरादून) को 7-5,6-3 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
चतुर्थ कोर्ट के 35+ आयुवर्ग के मैच के सिंगल्स इवेंट में हेमंत सिंघल रूद्रपुर ने अनूप सिंह नोएडा को 6-4,7-6 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
कल रात्रि में खेले गए मैचों में 60+ डबल्स इवेंट में हरीश प्रसाद हल्द्वानी व सीबू मैथ्यू दिल्ली ने श्रीमान राजू दिल्ली व राजेंद्र सिंह मेहता बरेली को 6-1,6-3 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया,30+ आयुवर्ग के डबल्स इवेंट मैच में सुनील कुमार व हसमत अली रायबरेली ने राघव अरोरा व गुरपिंदर सिंह रूद्रपुर को एकतरफा 6-1,6-1 से पराजित किया, राजेंद्र सिंह मेहता बरेली ने 65+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में दलजीत सिंह रेखी को 6-1,6-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, 55+ आयुवर्ग के मैंस डबल्स इवेंट में शेख अयाज व ब्रिज मोहन सिंह बिष्ट की जोड़ी ने श्रीमान राजू व राजेंद्र सिंह मेहता को 2-6,6-3,12-10 से हराकर अगले राऊंड में प्रवेश किया। आज मैच के दौरान हिमालयन स्पोर्टस विलेज के ओनर्स नरेश कुमार गुप्ता ऊधम सिंह नगर, जिला टेनिस एशोसियेशन ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष रितेश शर्मा व सेक्रेट्री हेमंत सिंघल व जनपद नैनीताल टेनिस एशोसियेशन के सेक्रेट्री हेम कुमार पांडेय, रूद्रपुर के जाने माने बिलडर जगदीश सिंह बिष्ट उपस्थित रहे, उत्तराखंड टेनिस एशोसियेशन, देहरादून के सेक्रेट्री जनरल विजेंद्र सिंह चौहान व विशिष्ट सदस्य मनोज गुप्ता व राकेश बंसल, बालाजी इंडस्ट्रीज रूद्रपुर, देवेन्द्र सिंह रावत, अतिरिक्त आयकर आयुक्त सेवानिवृत्त हल्द्वानी उपस्थित रहे। कल 8 बजे प्रात: से सभी कोर्टस पर मैच खेले जाएंगे।