उत्तराखण्ड
परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 79 वाहनों के चालान 19 सीज,
हल्द्वानी , डॉ गुरदेव सिंह। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन ) हलद्वानी के निर्देशानुसार परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान में आज 79 वाहनों के चालान तथा 19 को सीज किया गया । सीज वाहनों में 02 ट्रक, 01 पिकअप तथा 16 ऑटो /ई रिक्शा वाहन सम्मिलित है।
आज सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी तथा संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ गुरदेव सिंह के नेतृत्व में हल्द्वानी -कालाढूंगी तथा केमू स्टेशन- ताज तिराहा मार्ग पर संयुक्त चेकिंग अभियान भी चलाया गया जिसमें 16 ऑटो/ ई रिक्शा वाहनों को सीज किया गया और 29 वाहनों के चालान किया गया।
इसके अतिरिक्त परिवहन कर अधिकारी श्री आनंद गुप्ता एवं श्री गोविंद सिंह के द्वारा हल्द्वानी तथा श्री नंदन प्रसाद के द्वारा नैनीताल क्षेत में प्रवर्तन कार्य किया गया । चालान वाहनों में ट्रक, बस, ऑटो, ईरिक्शा, टैक्सी, मैक्सी आदि सम्मिलित है ।
प्रवर्तन करवाई परमिट शर्तों का उल्लंघन, फिटनेस, टैक्स, प्रदूषण, ओवरलोड, सीटबेल्ट, हेलमेट , ऑटो/ई रिक्शा वाहनों के संचालकों द्वारा सत्यापन न कराया जाना, निर्धारित मार्ग से भिन्न मार्ग पर संचालन आदि के अभियोग में की गई । चेकिंग अभियान में सहायक परिवहन निरीक्षक गिरीश कांडपाल, परिवहन पर्यवेक्षक देवेंद्र विष्ट, मोहम्मद दानिश, श्री अरविंद ह्यांकि एवं पुष्कर चंद, केसर सिंह आदि सम्मिलित रहे।