उत्तराखण्ड
नियम विरुद्ध संचालन के अभियोग में 17 ई-रिक्शा सीज,,
हल्द्वानी। डॉ. गुरदेव सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी, हल्द्वानी संभाग के निर्देशन पर आज परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों ने आयुक्त कुमाऊं मंडल के निर्देशों का अनुपालन करते हुए रात्रि चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान ई-रिक्शा वाहनों पर केंद्रित था, जो लाइट बंद करके संचालित होते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। इस अभियान में इंटरसेप्टर प्रभारी श्री पवन कुमार और परिवहन कर अधिकारी जगदीश चंद्र के नेतृत्व में हल्द्वानी-नैनीताल तथा हल्द्वानी-कालाढूंगी रोड पर विशेष चेकिंग की गई। सहायक उपनिरीक्षक आर.सी. पवार, गिरीश कांडपाल, परिवहन पर्यवेक्षक चंदन सप्याल, अरविंद कुमार, रोहित, विनय कुमार, सुनील आदि टीम में शामिल रहे। चेकिंग में वाहनों की हेडलाइट, रिफ्लेक्टर और प्रपत्रों की जांच की गई।परिणामस्वरूप 25 वाहनों के चालान किए गए। लाइट बंद करके संचालित करने के अभियोग में 17 ई-रिक्शा सीज कर लिए गए।परिवहन अधिकारी प्रशासन गुरदेव सिंह ने बताया कि ई रिक्शा नियमों विरुद्ध चलाए जा रहे एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले ई रिक्शा चालकों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी उन्होंने ई रिक्शा स्वामियों से अपील की है अपने ई रिक्शा के दस्तावेज को अपडेट करें ताकि विभागीय कार्रवाई से बच सके ,,


























