Connect with us

उत्तराखण्ड

15 फाइनेंस कमीशन के तहत चिकित्सा अधिकारियो को 14 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ,,

15 फाइनेंस कमीशन के तहत चिकित्सा अधिकारियो को 14 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ श्रीमती बेला तोलिया जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गयाl
कार्य क्रम राज्य अतिथि गृह नैनीताल के सभागार मे किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारियो को सीoपीoएसoसीओ से सम्बंधित समस्त पोर्टल की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी विशेषज्ञयो द्वारा दी जाएगी।

श्रीमती बेला तोलिया जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि सभी चिकित्सा अधिकारी अपनी आभा आई डी अवश्य बनाये एवं सभी को प्रेरित भी करें, आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए श्रीमती वेला तोलिया द्वारा अपील की गई कि जनपद के सभी पात्र जनों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये लोगों को प्रेरित करते हुए कार्ड के लाभ के विषय मे अवशय अवगत करें.
ए सी ऍम ओ डॉ स्वेता भंडारी द्वारा कहा गया आयुष्मान भवः जनस्वास्थ्य कार्यक्रम पूरे राज्य के साथ-साथ जनपद नैनीताल में भी 17 सितम्बर 2023 से प्रारम्भ हो चुका है। इसके तहत जनपद नैनीताल में प्रत्येक गुरूवार को जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेले के माध्यम से जनसामान्य को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जायेगा। जबकि प्रत्येक शनिवार को हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जायेंगे। समस्त केन्द्रो मे गैर संचारी रोगों की जाँच अवश्य की जाये.
प्रशिक्षक डॉ विपुल शंकर द्वारा बताया गया की इस प्रशिक्षण मे सी पी एच सी की समस्त बिन्दुओ पर चर्चा की जाएगी.
जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा द्वारा जानकारी दी गई की हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्रों पर गैर संचारी रोगों की जांच, योगा-वेलनेस सत्र आयोजन, टेली कंसल्टेशन, निःशुल्क दवा वितरण, निःशुल्क जांच, आभा आई.डी. बनाना तथा आयुष्मान कार्ड का विरण किया जाता है जिसको पोर्टल पर अपलोड किया जाना हैं.
कार्य क्रम का संचालन मदन मेहरा द्वारा किया गया.
इस अवसर पर बी एस कराकोटी, दीपक कांडपाल, देवेंद्र बिष्ट, हेम जलाल, हरेंद्र खरायत, ललित ढोंडियाल समेत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page