उत्तराखण्ड
एक ही व्यक्ति के 1269 वाहन दौड़ रहे है मामला सामने आने पर अधिकारी चकित रह गए,
उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली जिले एक विभाग का मामला सामने आया है वो है परिवहन विभाग जिसमे एक व्यक्ति के नाम से 1200 वाहन दौड़ रहे हैं जब मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो वह चकित रह गए तो सब कुछ जानकारी में न होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ते हुए कहा कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि एक व्यक्ति के नाम इतने वाहन कैसे हुए जब इसकी तकीक़त की गई तो पता चला कि परिवहन विभाग दफ्तर के आसपास एजेंट के रूप में कार्य करने वाले व्यक्ति की मेहरबानी से सब कुछ हुआ वह ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर इंटरनेशनल लाइसेंस का कार्य एक ही टेबल के नीचे करवा देता है यहां तक वह बाइक को कार टैंकर को ट्रक के दस्तावेज बनाने की कला में माहिर है लेकिन अब वह एक लेवल आगे बढ़ गया एक निजी कंपनी का अथॉरिटी लेटर लेकर शहर के ऑटो रिक्शा का फाइनेंस कम्पनी के करार किया तथा एक नाम से शहर के 2005 से 2015 तक एक व्यक्ति के नाम से 1269 ऑटो रिक्शा पंजीकरण करवाया ओर एक नाम से 1269 परमिट जारी करवा लिए , जब मामला प्रकाश में आया तब जाकर अधिकारियों के हाथ पैर फूल चुके है ,क्योंकि ये बिना अधिकारियों की मिली भगत से नही हो सकता है जब कोई नया वाहन पंजीकृत करवाते हैं तो उस फ़ाइल की स्कूटनी की जाती हैं तथा अड्रेस वैरिफिकेशन के लिए संबंधित अधिकारियों दुवारा जांच की जाती हैं मामला सामने आने पर सारे अधिकारी चकित हो जाते है क्योंकि कभी कभी कोई व्यक्ति अधिकारियों के इतने नजदीक होता है कि उसकी फ़ाइल आँख बंद करके पास हो जाती हैं ,कुल मिलाकर मामला विश्वास का होता है जो व्यक्ति अंधेरे में रखकर एक व्यक्ति के नाम से 1200 वाहनों का पंजीकरण करवा कर ले जाता है