उत्तराखण्ड
100 वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर उत्तरी दीर्घाकार बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति में कार्यक्रम आयोजित
block
RS gill. Journalist
100 वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर उत्तरी दीर्घाकार बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति में आयोजित कार्यक्रम में जय माँ सूर्या व चेतना स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान समूहों की महिलाओं ने सुनीता राणा व मीरा रावत की अगुवाई में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री माननीय सौरभ बहुगुणा जी को सितारगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में नए समूहों के गठन में आ रही दिक़्क़तों से अवगत कराया। सुनीता राणा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नए समूह वर्ष 2011 की आर्थिक गणना की सूची में चयनित महिलाओं के ही बनाये जा सकते हैं। इस सूची में बहुत सी पात्र महिलाएं छूट गयीं हैं। मीरा रावत ने माननीय मंत्री जी से निवेदन किया कि अतिशीघ्र नए समूहों के गठन में आ रही समस्याओं को दूर कर नए समूहों के गठन का मार्ग प्रशस्त करें। इस आशय का एक ज्ञापन समूहों की दर्जनों महिलाओं ने माननीय मंत्री जी को दिया। सौरभ बहुगुणा जी ने उपस्थित महिलाओं को आश्वस्त किया कि उनकी इस समस्या को वो अतिशीघ्र दूर करेंगे जिससे महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में भी नये समूह बना सकेंगी।
इस दौरान सुनीता राणा व मीरा रावत के अलावा गुरमीत कौर, बीना सतवाल, नीतू, तारा देवी, सुलचना, मनप्रीत कौर, शोभा जोशी, राज कुमारी, राधा सक्सेना, बबिता सक्सेना, विमला मौर्या, अनिता जोशी, किरण पाल, आशा बिष्ट, पुष्पा बहुगुणा, तनुजा बहुगुणा, अन्नू, मंजूपाल, मंजू मटियाली, सोनी बिष्ट, ममता, राधा, तन्नू रमोला, विमला मटियाली, आशा देवी, सीमा, ममता देवी, रघवीर सिंह, भूपेंद्र मटियाली, वीरेंद्र बिष्ट व बिशन दत्त जोशी आदि थे।