उत्तराखण्ड
07 अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध थाना काठगोदाम ने की जिला बदर की कार्यवाही,,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों को अपने–अपने थाना क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर आदतन आपराधियों को चिन्हित कर के तत्काल जिला बदर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।
इसी क्रम में श्री हरवंश सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी व श्री भूपेन्द्र सिंह धोनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निकट पर्यवेक्षण में श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के कुशल नेतृत्व में निम्न अभ्यस्त किस्म के अपराधियों को चिन्हित किया गया। जिनके विरुद्ध थाना काठगोदाम एवं अन्य थानो में अलग–अलग धाराओं के अंतर्गत कई अभियोग पंजीकृत है।
ये अभ्यस्त अपराधी आए दिन अवैध शराब की तस्करी, लड़ाई-झगड़े, चोरी कर अवैध रूप से दबंगई एवं भय से निजी लाभ हेतु अवैध कमाई करते है । इनकी गतिविधियों से स्थानीय जनता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिससे इनका सभ्य समाज में इतना भय है कि कोई भी इनके विरूद्ध रिपोर्ट लिखवाने को तैयार नही होता है। अतः इनके विरुद्ध निम्न कार्रवाई की गई है।
धारा 3/4 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत कारवाई समीर खान पुत्र शाहिद खान निवासी स्टेट बैंक वाली गली नई बस्ती थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल. अभियुक्त मनीष पुत्र स्व0 गंगाराम निवासी रामलाल कालोनी थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल . जीवन सिंह कनवाल पुत्र आनन्द सिंह निवासी पश्चिमी खेङा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल
धारा 110 जी के अंतर्गत कार्यवाही तिलक उर्फ डैनी पुत्र प्रेम सिंह निवासी बद्रीपुरा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल – अभिषेक पुत्र नीरज राम निवासी गोबिन्द ग्राम गौलापार थाना काठगोदाम. सौरभ आर्या पुत्र नरेश कुमार निवासी नवाङ खेङा गौलापार भगवत पुत्र चन्दन निवासी गोबिन्द ग्राम गोलापार थाना काठगोदाम।
थाना काठगोदाम के द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों को जिला बदर किये जाने हेतु श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल को संस्तुती की गई है ।
जल्द ही उपरोक्त अपराधियों को जिला बदर किया जायेगा