उत्तराखण्ड
यूसीसी(उत्तराखंड समान नागरिक संहिता अधिनियम, 2024 से संबंधित 02 दिवसीय कार्यशाला जिलाधिकारी पिथौरागढ़ की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न।,
पिथौरागढ़, ,यूसीसी(उत्तराखंड समान नागरिक संहिता अधिनियम, 2024 से संबंधित 02 दिवसीय कार्यशाला जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपदस्तरीय अधिकारियों, ब्लॉक स्तरीय, ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई।
बता दे कि जल्द ही उत्तराखंड मे यूसीसी(उत्तराखंड समान नागरिक संहिता अधिनियम, 2024 लागू होने जा रहा है, जिसके पूर्व जनपद में रजिस्टरों/उप रजिस्टरों, ग्राम पंचायत विकास/ग्राम विकास अधिकारियों को यूसीसी लागू होने से पूर्व मास्टर ट्रेनर त्रिलोचंद पंत द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यशाला में उपस्थित कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को प्राप्त कर, यूसीसी से संबंधित अन्य जो भी जानकारी आदि मास्टर ट्रेनर द्वारा दी जा रही है, उसे प्राप्त करते हुए स्थानीय भाषा का ज्ञान भी ले।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 दीपक सैनी, एडीएम योगेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर यशवीर सिंह,डीडीओ रमा गोस्वामी, डीपीआरओ हरीश आर्य समेत आदि उपस्थित रहे।
कार्यशाला का संचालन ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी राकेश चंद द्वारा किया गया।