उत्तराखण्ड
ब्रेन ऑफ उत्तराखण्ड टैलेंट हंट एग्जाम में क्वींस की छात्रा दिव्यांशी पोखरिया ने 4000 बच्चों में प्रथम स्थान लाकर अपने विद्यालय, गुरुजनों एवम् माता – पिता का मान बढ़ा दिया।,,
हल्द्वानी। ,,प्रमुख समाचार पत्र द्वारा क्लास sixth से 11th के थ्री – थ्री टॉपर्स मांगे थे और हल्द्वानी के 79 गणमान्य स्कूल से टॉपर्स बच्चे आए थे।जिनमें लगभग 4000 बच्चों की Aspire कोचिंग द्वारा एक लिखित परीक्षा रखी गई थी। 4000 बच्चों में टॉप 100 निकाले गए।
बड़े गर्व की बात है कि हमारे विद्यालय की दिव्यांशी पोखरिया कक्षा 9 अ की छात्रा ने उन 4000 बच्चों में प्रथम स्थान लाकर विद्यालय और गुरुजनों को गौरवान्वित किया है। दिव्यांशी को मुख्य अतिथि माननीय अजय भट्ट जी द्वारा 31 हजार इनाम की राशी, ट्रॉफी दी गई ,
टॉप 15 में कक्षा 7th B का छात्र शौर्य सिंह, और टॉप 50 में कक्षा 9A की छात्रा शिफा,कक्षा 8A की छात्रा आरुषि रही।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धियों पर विद्यालय प्रबंधक आर ० पी० सिंह, प्रबंधिका लिली सिंह, प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह कार्की, उपप्रशासनिक अधिकारी स्नेहा सिंह प्रधानाचार्य डॉ बी ०बी० पांडे जी ने सभी विद्यार्थियों की जीत पर उन्हें बधाई दी और सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि हार जीत की ना सोचकर बस संघर्ष करें और खूब कामयाब बने।