Connect with us

उत्तराखण्ड

प्रशासन की अनदेखी के कारण बदरंग पड़ा नगर के पिकनिक स्पॉट का पंडित दीनदयाल पार्क,,

भीमताल,,
“झील किनारे पर्यटकों के बैठने का इकलौता सुंदर पार्क रंग,पुताई, टूटी रैलिंग-बैंच के अभाव में जी रहा है”
नगर के सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने कहाँ कई वर्षो से नगर एवं जिला प्रशासन को जगाने के बाद भी पर्यटन नगरी के प्रमुख पार्क की सुध लेने वाला कोई भी नहीं भीमताल पर्यटन नगरी पार्किंग समीप दीन दयाल पार्क देख-रेख एवं सौंदर्यीकरण की कमी के कारण बड़े अभाव में बिखरा पड़ा है, पार्क में टूटी रैलिंग, बैंच पड़ी है, उचित रख-रखाव के अभाव में पार्क आज बदहाली के आंसू बहा रहा है l पार्क का प्रवेश द्वार, दीवारें, प्रतीक्षालय रंग पुताई नहीं हो पाने के कारण बिलकुल बदरंग पड़े है, पार्क में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की मूर्ति विराजमान हैं और इन्हीं के नाम से सरकार राष्ट्रीय शहरी मिशन के अंतर्गत कई योजना चला रही है फिर भी पार्क की सुध लेने वाला कोई नहीं, नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि 2016-17 से लगातार पार्क के सौंदर्यकरण, उचित साफ-सफाई एवं देख-रेख की माँग की जा रही है कई बार स्वयं नगर के युवा शक्ति के साथ इस पार्क की साफ-सफाई कर नगर एवं जिला प्रशासन को भी चेताया किन्तु आश्वासन ही मिला पार्क के लिए आज तक कोई कार्य नहीं हुआ, उन्होंने कहाँ इसी वजह से आज भी ये सुन्दर पार्क प्रशासन की अनदेखी का भेट चढ़ा है, जबकि आए दिन पार्क की दशा देख सैकड़ों पर्यटक यहां के प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े करते हैं l बृजवासी ने पुनः आज जिलाधिकारी/ प्राधिकरण उपाध्यक्क्षा को पत्र देकर माँग रखी प्राधिकरण अवस्थापना कमेटी से पैसा मंजूर कर पार्क की टूटी बैंच, रैलिंग निर्माण, रंग-पुताई एवं सौन्दर्यीकरण शीघ्र कराए ताकि देश-विदेश से यहाँ आने वाले पर्यटकों को बैठने का झील किनारे सुंदर स्थान मिल सके l

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page