उत्तराखण्ड
प्रवर्तन कार्यवाही में 57 वाहनों के चालान और 06 वाहन सीज,
हलद्वानी ,संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ गुरदेव सिंह।,(प्रवर्तन) हल्द्वानी के नेतृत्व मे परिवहन विभाग के द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई में 57 वाहनों का चालान कर 06 वाहनों को सीज किया गया जिसमें ऑटो ,पिकअप और ट्रक वाहन सम्मिलित है।
आज परिवहन कर अधिकारी अशोक डिमरी के द्वारा हल्द्वानी- कालाढूंगी -कोटाबाग- बेलपड़ाव -रामनगर मार्ग पर तथा जगदीश चंद्र के द्वारा रामनगर- मोहन- मार्चुला मार्ग तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री जितेंद्र के द्वारा हल्द्वानी- भीमताल एवं लालकुआं मार्ग पर प्रवर्तन कार्य किया। प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान वाहनों के नियम विरुद्ध संचालन के अभियोग परमिट शर्तों के उल्लंघन, टैक्स, फिटनेस ,हेलमेट, सीट बेल्ट , भार वाहन में सवारियो का परिवहन आदि अभियोग में की गई और चालक लाइसेंस के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त भार वाहनो में ओवरलोड के अभियोग में वाहनों का चालान कर अतिरिक्त माल को उतरवाया गया । इस अवसर पर सहायक परिवहन अधिकारी जितेंद्र, परिवहन कर अधिकारी जगदीश चंद्र , आशुतोष डिमरी के साथ-साथ परिवहन विभाग के चंदन सुपयाल, गिरीश कांडपाल, देव सिंह ,हंसी ,अनिल कार्की आदि सम्मिलित रहे।