Connect with us

उत्तराखण्ड

धन धन माता धन धन पिता जिन गुरु जन्या माये व सतगुरु नानक प्रगट्या, मिटी ढूढ़ जग चानन हुआ कि अमृत बाणी से संगत हुई निहाल,

कुलदीप सिंह ललकार देहरादून,
देहरादून. आज श्री गुरु सिंह सभा कमेटी देहरादून द्वारा रेस कोर्स ग्राउंड में विशेष कीर्तन दीवान जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 555 वे प्रकाश पर्व में सुबह 3:30 से 5:00 बजे तक श्री गुरु ग्रन्थ सहिब जी व श्री सुखमनी सहिब के पाठ के उपरांत नित नेम और सब्द चौकी 6:30बजे कीर्तन आशा दिवार भाई दलजीत सिंह हजूरी रागी अमृतसर दरबार सहिब, भाई नरेंद्र सिंह हजूरी रागी सिंह सभा भाई यश कर्ण सिंह नांगल डेम आनंद पुर सहिब द्वारा सुख तेरा दिता लहिये द्वारा निहाल किया गया वहीँ भाई दलजीत सिंह दरबार सहिब ने सतगुरु नानक प्रगट्या, मिटी ढूंड जग चानन होया व धन धन माता धन पिता जिन गुरु जन्या माये के सब्द द्वारा संगत को गुरबाणी कि अमृत वर्षा से निहाल किया वहीँ भाई अर्शदीप सिंह पूँटा सहिब द्वारा पूता माता कि आशीष व जगत जालंधा रख लें, आपनी किरपा धार व अवल अल्हा नूर उपया कुदरत के सब बन्दे व कोहि बोले राम राम कोहि खुदाये द्वारा संगत को निहाल किया गया वहीँ उत्तराखंड राज्य के राज्य्पाल श्री गुरमीत सिंह द्वारा परिवार सहित कीर्तन दरबार में आपने परिवार सहित हाजरी भरी और उनके द्वारा सभी को जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 555वे प्रकाश पर्व कि शुभ कामनाये दी इसके उपरान्त आनंद सहिब का पाठ, अरदास और हुकम नामा हुआ वहीँ संगत ने जहां गुरबाणी कि अमृत वर्षा से निहाल हुई वहीँ गुरु का लंगर छक कर आपने मन को भी तृप्त कर लिया इस अवसर पर गुर बक्श सिंह राजन, गुलजार सिंह गुलयानी, देवेंद्र पाल मोंटी, बलजीत सिंह सोनी, सतनाम सिंह, छाबरा जी, सुरेंद्र सिंह, अमनदीप सिंह, मनोहर सिंह, कुलबीर चन्नी, गुरदीप कौर आदि मौजूद थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page