Connect with us

उत्तराखण्ड

डॉलफिन कंपनी की आमरण अनशनकारी मजदूर महिलाओं की प्राण रक्षा हेतु आयुक्त दीपक रावत से मुलाकात कर उनसे पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की;,

डॉलफिन कंपनी की आमरण अनशनकारी मजदूर महिलाओं की प्राण रक्षा हेतु आज 23 नवम्बर को राज्य आंदोलनकारी व उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के महासचिव प्रभात ध्यानी एवं इंकलाबी मजदूर केंद्र के महासचिव रोहित रुहेला ने कुमाऊं कमिश्नर से उनके कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में मुलाक़ात कर उनसे पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की; साथ ही, इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन भी दिया। इस पर कुमाऊं कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि वे सम्बन्धित पक्षों की अतिशीघ्र बैठक कर मामले का समाधान करेंगे।

ज्ञापन में कहा गया कि डॉलफिन कंपनी की मजदूर महिलायें – प्रेमवती, पुष्पा, पिंकी एवं कृष्णा देवी – अवैध गेटबंदी एवं कंपनी में श्रम कानूनों के घोर उल्लंघन के विरोध में पिछले 34 दिनों से आमरण अनशन पर हैं और चारों की ही हालत इस समय बहुत नाजुक है; कभी भी कुछ भी हो सकता है। लेकिन उधमसिंह नगर जिले के प्रशासन एवं श्रम विभाग के अधिकारी मजदूर महिलाओं की प्राण रक्षा करने के बजाय गैर कानूनी श्रम अभ्यास में लिप्त डॉलफिन के मालिक प्रिंस धवन के इशारों पर नाच रहे हैं।

महिला मजदूरों को न्यूनतम वेतन भी न देकर उनका अतिशय शोषण करने वाले और मजदूरों पर गुंडे भेजकर हमला करवाने वाले प्रिंस धवन ने जिला प्रशासन एवं श्रम विभाग के सहयोग से श्रम कानूनों को धता बताते हुये कंपनी के स्थायी मजदूरों को ठेके के अधीन कर दिया है; साथ ही, बड़ी संख्या में मजदूरों की अवैध गेटबंदी कर दी है।

जनवरी, 2024 से जारी संघर्ष और कहीं कोई सुनवाई न होने उलटे कंपनी मालिक प्रिंस धवन के अत्याचार बढ़ते ही जाने की स्थिति में मजबूर होकर डॉलफिन के 6 मजदूर, जिनमें उक्त चार महिला मजदूर भी शामिल हैं, ने 21 अक्टूबर से आमरण अनशन शुरु कर दिया जिसे आज 34 दिन हो गये हैं। लेकिन प्रिंस धवन के पक्ष में एकदम नंगे होकर खड़े प्रशासन एवं श्रम विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों ने मानो ठान रखा है कि वे मजदूरों की बलि लेकर ही छोड़ेंगे; चारों अनशनकारी महिलाओं की हालत बहुत नाजुक हो चुकी है लेकिन ये अधिकारी कुछ नहीं कर रहे हैं।

ऐसे में अपील है कि मजदूर महिलाओं की प्राण रक्षा हेतु तत्काल हस्तक्षेप करें और गैर कानूनी श्रम अभ्यास में लिप्त कंपनी मालिक प्रिंस धवन और उसका सहयोग कर रहे प्रशासन और श्रम विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही अमल में लायें। प्रभात ध्यानी ( राज्य आंदोलनकारी एवं महासचिव उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी रोहित रुहेला ( महासचिव इंकलाबी मजदूर केंद्र। ,,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page