उत्तराखण्ड
डॉक्टर बापट द्वारा नगर निगम द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई,,
हल्द्वानी नगर निगम जोकि एक अपनी एक अलग ही पहचान बनाने में सफल रहा है केंद्र सरकार की नीतियों एवं योजनों को आम जनमानस तक पहुंचने में सफल रहा है इस मिशन को लेकर श्री पंत द्वारा केंद्रीय की योजनाओं को प्रचार प्रसार को लेकर हर योजना का लाभ उस व्यक्ति को मिले को इसका पात्र है। इस दौरान डॉ ई पी पंत द्वारा बताया कि नगर निगम हल्द्वानी में केंदीय की हर योजनाओं का लाभ हर पत्र व्यक्ति को मिले शहरी मंत्रालय भारत सरकार सरकार से आई हुई डॉक्टर दीप्ति बापट द्वारा नगर निगम हल्द्वानी अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं पीएम स्व निधि स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के कार्यों का निरीक्षण एवं प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की नगर निगम की ओर से सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट एवं नगर परियोजना प्रबंधक डॉक्टर आईपी पंत ने बताया कि हमारा दायित्व है कि इस योजना का लाभ शहर के हर व्यक्ति को मिले ,,इस दौरान शहरी विकास ,एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा टीम का स्वागत किया गया तथा नगर परियोजना प्रबंधक द्वारा निरीक्षण करवाया गया निरीक्षण के दौरान स्वयं सहायता समूहों वेणी सेना, दगडू वेणी सेना के कार्यों आश्रय स्थलों पीएम स निधि के लाभार्थियों आदि का निरीक्षण किया गया डॉक्टर बापट द्वारा नगर निगम द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई