Connect with us

उत्तराखण्ड

कुमाऊं में जल जीवन मिशन की 967 पेयजल योजनाएं अधूरी

हल्द्वानी : कुमाऊं आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने बुधवार को कैंप कार्यालय में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की। इसमें पता चला कि कुमाऊं के सभी छह जिलों में कुल 3,411 पेयजल योजनाएं हैं जिनमें 967 योजनाएं अभी अधूरी हैं और इन पर काम चल रहा है। इस पर आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों व संबंधित अधिकारियों को जल जीवन मिशन की योजनाओं की नियमित मॉनीटरिंग करने तथा काम में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

आयुक्त रावत ने कहा कि जल जीवन मिशन कुमाऊं के दूरस्थ व दुर्गम गांवों में घर-घर तक पेयजल पहुंचाने के लिए लिहाज से महत्वपूर्ण योजना है इसमें लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर जल संस्थान के महाप्रबंधक डीके सिंह ने बताया कि कुमाऊं मंडल में 3,411 पेयजल योजनाएं हैं इनमें 2444 पूरी और 967 पर काम चल रहा है जो अभी पूरी नहीं हुई है। ये सभी योजनाएं फेज टू की है। इनमें अल्मोड़ा में 889 में से 281, बागेश्वर में 422 में से 83, चम्पावत में 469 में 113, नैनीताल में 519 में 232, पिथौरागढ़ में 779 में 122 और ऊधम सिंह नगर में 333 में 136 पेयजल योजनाएं अधूरी हैं।

इस पर आयुक्त रावत ने कहा कि जो भी योजनाएं पूरी हो गई हैं या पूरी होने वाली हैं उनका थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन कराया जाए। वहीं, जो योजनाएं एस्टीमेट रिवाइज, मल्टी स्टेज पंपिंग स्कीम या अन्य वजहों से लंबित हैं उन्हें अगले वित्तीय वर्ष में पूरा किया जाएगा। इन्हें समय से पूरा करने के लिए संशोधित ठोस एक्शन प्लान बनाकर पेश की जाए।

आयुक्त ने कहा कि शिकायतें मिलती हैं कि पेयजल लाइन बिछाने के लिए गड्ढे खोदे जाते हैं लेकिन भरान नहीं किया जात है इसलिए काम पूरा होने के बाद गड्ढे भरे जाए। साथ ही यह एसई और ईई की जिम्मेदारी है कि चेक करें कि पाइप मानकों के अनुसार गहराई में दबाया जाए, अक्सर पाइप बाहर रहने से सरकारी धन तो बर्बाद होता है जनता को भी परेशान होती है इसलिए काम की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं होना चाहिए। इसके लिए सभी एसई, ईई नियमित मॉनीटरिंग करें। यदि किसी ने भी गलत रिपोर्ट दी तो संबंधित ईई या जो भी अफसर होगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जो योजनाएं दिसंबर तक पूरी होनी हैं उसकी प्रगति जांची जाए। उनकी वर्तमान स्थिति देखी जाए, यदि ठेकेदार निर्धारित माइल स्टोन पूरा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

आयुक्त ने कहा कि जल संस्थान और यूपीसीएल में समन्वय की कमी से कुछ योजनाएं पूरी नहीं हो पा रही थीं, अब समस्या खत्म हो गई है। सभी सरकारी अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में रानीखेत में 13 करोड़ की एक योजना में 35 प्रतिशत काम हो गया है लेकिन जरूरी श्रमिकों के सापेक्ष 25 श्रमिक काम कर रहे हैं इस पर आयुक्त ने श्रम बढ़ाने को कहा। इसके अलावा ऊधम सिंह नगर के सीडीओ को निर्देश दिए कि 15 योजनाओं में पंप हाउस बन गए हैं लेकिन पंप नहीं लग पाए हैं इसलिए वे चेक करें कि पंप स्थापना में कितना समय लगेगा, इसको लेकर रिपोर्ट दें। अल्मोड़ा की भिकियासैंण में चार योजना में बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से योजना लंबित थी, इस पर अल्मोड़ा डीएम आलोक पांडेय ने बताया कि विवाद का निबटारा कर दिया है चार दिन में बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा।

इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नैनीताल डीएम वंदना सिंह, चंपावत नवनीत पांडेय, बागेश्वर डीएम आशीष भटगई जुड़े , जबकि एसई वीके जैन, ईई आरएस लोशाली, बिजली एसई नवीन मिश्रा, संयुक्त निदेशक राजेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

  • उत्तराखण्ड

    समाजसेवी जौलजीबी धारचूला शकुंतला दताल द्वारा जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी से भेंटकर, घस्कु से कुरीला मोटर मार्ग निर्माण किए जाने हेतु ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित गया,

    By

    ,पिथौरागढ़, माननीय मुख्यमंत्री जी को जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी के माध्यम से घस्कु से कुरीला मोटर मार्ग...

  • उत्तराखण्ड

    भक्ति का सुगंध बिखेरते हुए 58वें निरंकारी सन्त समागम का सफलतापूर्वक समापन

    By

    जीवन का उद्देश्य केवल भौतिक उपलब्धियों में नहीं बल्कि आत्मिक उन्नति में निहित है सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज हल्द्वानी ‘‘जीवन का उद्देश्य केवल भौतिक उपलब्धियों में नहीं बल्कि आत्मिक उन्नति में निहित है।’ये उद्गार निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने महाराष्ट्र के 58वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम के तीसरे एवं समापन दिवस पर लाखों की संख्या में उपस्थित मानव परिवार को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इस तीन दिवसीय समागम का कल रात विधिवत रूप में सफलता पूर्वक समापन हो गया। सतगुरु माता जी ने आगे कहा कि मनुष्य जीवन को इसलिए ऊँचा माना गया है, क्योंकि इस जीवन में आत्मज्ञान प्राप्त करने की क्षमता है। परमात्मा निराकार है, और इस परम सत्य को जानना मनुष्य जीवन का परम लक्ष्य होना चाहिए। अंत में सतगुरु माता जी ने फरमाया कि जीवन एक वरदान है और इसे परमात्मा के साथ हर पल जुड़कर जीना चाहिए। जीवन के हर पल को सही दिशा में जीने से ही हमें आत्मिक सन्तोष एवं शान्ति मिल सकती है, हम असीम की ओर बढ़ सकते हैं। इसके पूर्व समागम के दूसरे दिन सतगुरु माता जी ने अपने अमृत वचनों में कहा कि जीवन में भक्ति के साथ कर्तव्यों के प्रति जागरुक रहकर संतुलित जीवन जियें यह आवाहन सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने पिंपरी पुणे में आयोजित 58वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम के दूसरे दिन शाम को सत्संग समारोह में विशाल रूप में उपस्थित श्रद्धालुओं को किया। सतगुरु माताजी ने फरमाया कि जैसे एक पक्षी को उड़ने के लिए दोनों पंखों की आवश्यकता होती है, वैसे ही जीवन में भक्ति के साथ साथ अपनी सामाजिक एवं पारिवारिक जिम्मदारियों को निभाना अति आवश्यक है। यदि कोई केवल भक्ति में ही लीन रहते हैं और कर्मक्षेत्र से दूर भागने का प्रयास करते हैं तो जीवन संतुलित बनना सम्भव नहीं। दूसरी तरफ भक्ति या आध्यात्मिकता से किनारा करते हुए केवल भौतिक उपलब्धियों के पीछे भागने से जीवन को पूर्णता प्राप्त नहीं हो सकती। सतगुरु माताजी ने आगे समझाया कि वास्तव में भक्ति और जिम्मेदारियों का निर्वाह का संतुलन तभी सम्भव हो पाता है जब हम जीवन में नेक नीयत, ईश्वर के प्रति निष्काम निरिच्छित प्रेम और समर्पित भाव से सेवा का जज्बा रखें। केवल ब्रह्मज्ञान प्राप्त करना काफी नहीं, बल्कि उसे अपने जीवन में अपनाना भी आवश्यक है। एक उदाहरण के द्वारा सतगुरु माता जी ने समझाया कि जैसे कोई दुकानदार अपने काम को पूरी ईमानदारी और संतुलन के साथ करता है, ग्राहक को मांग के अनुसार सही नापतोल करके माल देता है और उसका उचित मूल्य स्वीकारता है। अपने कार्य में पूरी तरह से संतुलन बनाए रखता है। इसी तरह भक्त परमात्मा से जुड़कर हर कार्य उसके अहसास में करता रहता है, सत्संग सेवा एवं सिमरण को प्राथमिकता देता है, यही वास्तविकता में भक्ति का असली स्वरूप है। इसके पहले आदरणीय निरंकारी राजपिता रमित जी ने अपने विचारों में कहा कि भक्ति का उद्देश्य परमात्मा के साथ एक प्रेमपूर्ण नाता जोड़ने का हो। इसके लिए संतों का जीवन हमारे लिए प्रेरणास्रोत होता है जो हमें अपनी आत्मा का मूल स्वरूप परमात्मा को जानकर जीवन का विस्तार असीम सच्चाई की ओर बढ़ाने की शिक्षा देता है। आपने बताया कि हमें अपनी आस्था और श्रद्धा को सच्चाई की ओर मोड़ना चाहिए और हर पल कदम में परमात्मा के प्रेम को महसूस करना चाहिए तभी सही मायनो में भक्ति का विस्तार सार्थक होगा। समागम की कुछ झलकियां कवि दरबार             समागम के तीसरे दिन एक बहुभाषी कवि दरबार का आयोजन किया गया जिसमें जिसका विषय था ‘विस्तार – असीम की ओर।’महाराष्ट्र के अतिरिक्त देश के विभिन्न स्थानों से आए हुए 21 कवियों ने मराठी, हिन्दी, अंग्रेजी, कोंकणी, भोजपुरी आदि भाषाओं में इस कवि दरबार में काव्य पाठ करते हुए मिशन के दिव्य सन्देश को प्रसारित किया। श्रोताओं द्वारा कवियों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।             मुख्य कवि दरबार के अतिरिक्त समागम के पहले दिन बाल कवि दरबार एवं दूसरे दिन महिला कवि दरबार का आयोजन लघु रूप में किया गया। इन दोनों लघु कवि दरबार कार्यक्रमों में मराठी, हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषाओं के माध्यम से 6 बाल कवि एवं 6 महिला कवियों ने काव्य पाठ किया जिसकी श्रोताओं द्वारा अत्यधिक प्रशंसा की गई।  निरंकारी प्रदर्शनी...

  • उत्तराखण्ड

    विशाल वर्मा बने अखिल एकता उद्योग व्व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष और हर्षित तिवारी जिला प्रभारी,

    By

    हल्द्वानी आज अखिल एकता उद्योग व्यापार मण्डल के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष जी अनुज कांत अग्रवाल जी...

  • उत्तराखण्ड

    स्वतंत्र भारत के इतिहास में उत्तराखण्ड यू.सी.सी लागू करने वाला बना देश का पहला राज्य।,

    By

    मुख्यमंत्री ने किया समान नागरिक संहिता की अधिसूचना का अनावरण। यूसीसी पोर्टल ucc.uk.gov.in का भी किया...

Trending News

Follow Facebook Page