उत्तराखण्ड
एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल ने जिले के सभी अधीनस्थों के साथ की वर्चुअल मीटिंग, इन मुद्दों पर प्रभावी कार्यवाही के दिए निर्देश,
हल्द्वानी नैनीताल ,,,आज दिनांक 20.11.2024 को हरबंस सिंह एसपी क्राईम/यातायात नैनीताल द्वारा जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी, यातायात, सीपीयू प्रभारी और एंटी ड्रग टास्क फोर्स प्रभारी के साथ ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभी को निम्न दिशा निर्देश दिए गए:– सम्मन/वारंटी की शत प्रतिशत तामिली सुनिश्चित की जाए। माननीय न्यायालय से प्राप्त अहकमतों का अभियान चलाकर तामिली की जाय एवं गैर जमानतीय वारंटों में गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। वांछित/इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक माह का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में तुलनात्मक प्रगति लाते हुए प्रतिदिन के अभियान कार्यवाही का विवरण जिला अपराध अभिलेख ब्यूरो को उपलब्ध कराए। सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किल के थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। ओवरलोडिंग के संबंध में कार्यवाही हेतु 15 दिवस का अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक अभियान में अपेक्षित कार्रवाई नहीं हुई है। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ओवरलोडिंग के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए गुणात्मक प्रगति लाई जाए। सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई तो अभी तक जनपद में सबसे ज्यादा हल्द्वानी रामनगर, मुखानी, कालाढूंगी व लालकुआं क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई हैं। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाय इसमें प्रभावी रोकथाम करने हेतु निरंतर प्रवर्तन की कार्यवाही की जाए। सड़क दुर्घटनाओं का विवरण e-DAR में शत प्रतिशत में अध्यावधिक किया जाना सुनिश्चित करें।NDPS Act के अंतर्गत विगत वर्ष की तुलना में कार्यवाही में काफी कमी आई है। NCORD का नशा पर प्रतिबंध लगाए जाने का लक्ष्य है। प्रभारी एंटी ड्रग टास्क फोर्स प्रभावी कार्य योजना बनाकर अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करें। सभी थाना प्रभारी ANTF के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही करें और जिले को नशा मुक्त बनाएं। कोविड–19 के दौरान मा0 न्यायालय द्वारा पैरोल/ अंतरिम जमानत पर छोड़े गए अभियुक्तों द्वारा संबंधित कारागारों में आत्म समर्पण नहीं किया गया है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने–अपने थाना क्षेत्र से संबंधित अभियुक्तों को संबंधित न्यायालयों में आत्म समर्पण कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।