उत्तराखण्ड
विधायक प्रत्याशी के सुमित ह्रदयेश के खिलाफ टिप्पणी पर युवक कांग्रेस ने दी तहरीर
आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी से विधायक प्रत्याशी सुमित हृदेश जी व कांग्रेस पार्टी का झंडा लगा एक ऑडियो फेसबुक पर वायरल होने के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में पहुंचकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आज सोशल मीडिया पर एक वीरेन्द्र भट्ट नाम के व्यक्ति द्वारा एक ऑडियो क्लिप पोस्ट की गई जिसमें हल्द्वानी से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी सुमित हृदयेश जी की फोटो व कांग्रेस पार्टी का झंडा प्रदर्शित हो रहा है। इस ऑडियो क्लिप में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को के साथ गाली गलौज कर रहा है प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह प्रिन्स ने कहा कि विरोधी सुमित हृदयेशजी की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर घबरा गए हैं और उनको बदनाम करने की साजिश कर रहे है, जिससे उनकी छवि धूमिल हो। पार्षद रवि जोशी ने उक्त कृत्य की निन्दा करते हुए कहा कि यह विरोधियों की निम्न मानसिकता को दिखाता है। इस तरह के कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश सचिव राजू रावत, हेमंत कुमार सूरज, रक्षित शर्मा, हरीश रावत,हर्षित भट्ट , मोकिन सैफी, अबू तस्लीम, करण अरोड़ा सोनू का सार शोएब अमित रावत , खलील वारसी,प्रतिक जोशी, जिज्ञासु भट्ट, शोएब सिद्धकी , रमनप्रीत सिंह, आसिफ अली ,रवि साहू, जावेद खान, पार्षद गुफरान, मुनीर अंसारी, रोहित प्रकाश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।