Connect with us

Uncategorized

वाह वाह गोबिंद सिंघ अपे गुरु चेला ।


सिखों के दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंघ जी का प्रकाश गुरुपुरब केवल भारत में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। गुरु गोबिंद सिंघ जी के मानवता और भलाई के सन्देश देने के लिए पुरे विश्व में जगह जगह आयोजन किये जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा,हल्द्वानी के तत्वाधान में विगत कई दिनों से हल्द्वानी शहर में विभ्भिन आयोजन किये जा रहे हैं जिसके अंतर्गत आज नगर में एक नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन प्रातः 11:30 बजे रामलीला मैदान से शुरू होकर मुख्य मार्ग होते हुए रामलीला मैदान के प्रांगण में पहुँचा।साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई में नगर कीर्तन का आरम्भ हुआ।सबसे पहले 2 निशान साहिब, 5 बुलेट बाइक सवार सिख नोजवान ऊंचे ऊँचे निशान साहिब लगाकर झुलदे ही रहंगे निशान केसरी , खालसे नु मिली पहचान केसरी गीत गाते हुए नगर कीर्तन में शामिल हुए और आकर्षण का केंद्र रहे। मास्क व सेनिटीज़र जो नगर निगम से प्राप्त हुए वह सुमित मेडिकल की तरफ से आई एम्बुलेंस में रख कर संगत व नगर निवासियों में इंचार्ज बांटते गये।उसके बाद गुरु ग्रंथ साहिब की व गुरु गोबिंद सिंघ जी की झांकी ,शब्दी जत्थे,समूह गुरद्वारा साहिब की शब्दी जत्थे पुरुष व महलाओ के,श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल के छात्र बेंड व छात्रा शब्द कीर्तन एवं पंजाबी लोक संस्कृति का प्रदर्शन कर नगर कीर्तन में चार चाँद लगा दिए। नगर कीर्तन में विभ्भिन झांकियां गुरु गोबिंद सिंघ जी के जीवन एवं उनके द्वारा दिए गए संदेश से लबरेज़ थी। न केवल गुरबाणी का सन्देश वरन पर्यावरण बचाओ और सामजिक कुरीतियों को दूर करने के संदेश भी झांकियों के माध्यम से दिए गए। नगर कीर्तन जिस तरफ से निकला वहां समूह संगत ने अपनी अपनी दुकानों के बाहर भव्य स्वागत पुष्प वर्षा करते हुऐ कीया।जगह जगह नगर कीर्तन पर संगत द्वारा पुष्पवर्षा की गयी एवं पुरे नगर कीर्तन में जत्थों द्वारा लाउड स्पीकर पर गुरबाणी से पूरा शहर भक्तिमय हो गया। नगर कीर्तन में संगत द्वारा शबदी जत्थों के रूप में ” वाह वाह गोबिंद सिंघ ” और चरन चलो मारग गोबिंद ” आदि शबदों का गायन किया। अंत में पांच प्यारे साहिबान की अगुवाई में फूलों से सजी सुन्दर पालकी में सिखों के परतख गुरु साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब सुशोभित थे जिनके आगे हज़ारों की संख्या में संगत ने माथा टेक गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया।पालकी के आगे झाड़ू सेवा व बाद में अकाल पुरख की फौज द्वारा पुष्प वर्षा करी गई।पालकी के बाद सिख सेवक जत्थे के नौजवान वीर शब्द गायन करते रहे।सबसे आखिर में दशमेश जत्थे राजिंदर नगर के बच्चों ने पूरी सड़क की सफाई करी नगर निगम द्वारा कूड़े की गाड़ी भी प्रदान करी गई। नगर कीर्तन के दौरान मार्ग में जगह जगह पानी के स्टाल लगाए गए थेlनगर कीर्तन वापिस रामलीला ग्राउंड में पहुचने पर पांच प्यारो की अगवाई में खालसा स्कूल के बचों द्वारा निशान साहिब की गीत पढ़ के निशान साहिब झुलाए गए।भाई साहिब अमरीक सिंघ ने अरदास करी अंत मे निडर खालसा ने गतके के जौहर दिखाए।गुरद्वारा सिंघ सभा के अध्यक्ष रंजीत सिंघ,नगर कीर्तन इंचार्ज नरेंद्रजीत सिंघ रोडू ,महामंत्री जगजीत सिंघ,कैशियर रविंदरपाल सिंघ,तजिंदर सिंघ,building इंचार्ज बलविंदर सिंघ, व समूह कमेटी की और से सभी हल्द्वानी के गुरद्वारा साहिब की कमेटियों का,सहयोगी संस्थाओ का , सेवादारो का, खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल का धन्यवाद किया गया।
सभी सेवादारो जिनोहने इस नगर कीर्तन में सेवा निभाई उनका भी धन्यवाद किया गया।डी.एम,सिटी मजिस्ट्रेट एवं समस्त पुलिस प्रशाशन,नगर निगम,रामलीला कमेटी का प्रबंदन कमेटी की तरफ से धन्यवाद किया गया।
नगर कीर्तन में हरबीर सिंघ,सुमित हयरदेश, रेनु अधिकारी,तिलकराज बेहड़,हरबंस सिंघ (sp city),trafic inspector dobal ji आदि गणमान्य व्यक्तियों ने हाज़री भरी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page