उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय बना नि-क्षय मित्र,,,
प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के तहत उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. एस. नेगी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय द्वारा 05 क्षय रोगीयों को गोद लिया गया है। विश्वविद्याल हेतु 06 माह तक इन 05 क्षय रोगियों को न्यूट्रीशन किट प्रदान की जायेगी। इस हेतु श्रीमती रेखा बिष्ट, सहायक क्षेत्रीय निदेशक को नोडल ऑफिसर नामित किया गया है।
इस माह विश्वविद्यालय ने 05 क्षय रोगियों को न्यूट्रीशन किट सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल में प्रदान किये जिसमें प्रो0 पी0डी0 पंत, कुलसचिव, डॉ0 डिगर सिंह फर्सर्वाण, श्रीमती रेखा बिष्ट एवं श्री बृजेश कुमार बनकोटी सहायक क्षेत्रीय निदेशक, श्री विभू काण्डपाल तथा श्री प्रमोद भट्ट, वरिष्ठ उपचार निरीक्षक, हल्द्वानी ब्लॉक उपस्थित रहे।