Connect with us

उत्तराखण्ड

बागेश्वर में उज्जल भारत-उज्जल भविष्य विद्युत महोत्सव आयोजित किया गया।

बागेश्वर
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विद्युत मंत्रालय एवं टीएचडीसी व विद्युत विभाग द्वारा ब्लॉक सभागार, बागेश्वर में उज्जल भारत-उज्जल भविष्य विद्युत महोत्सव आयोजित किया गया।
महोत्सव का मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव, जिलाधिकारी रीना जोशी, ब्लॉक प्रमुख गोविन्द दानू, पुष्पा देवी व हेमा बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

विद्युत महोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बंसती देव ने कहा कि देश व प्रदेश सरकार दिन-प्रतिदिन विकास की ओर अग्रसर है। सरकार ने देश को आगे बढाने के साथ ही गरीबी मिटाने, गरीबों के उत्थान एवं विद्युत, पेयजल, गैस संयोजन देने का कार्य किया है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार ऊर्जा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा ऊर्जा के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा देश के आजादी के 100वीं वर्षगाठ 2047 तक का रोडमैप तैयार किया है। उन्होंने कहा कि विद्युत महोत्सव का मुख्य उद्देश्य जनता को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना है, ताकि जनता योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। 

जिलाधिकारी रीना जोशी कहा कि ऊर्जा देश के विकास के लिए अतिआवश्यक व मूलभूत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा सौभाग्य योजना के अंतर्गत जनपद में 5077 घरों में नि:शुल्क विद्युत संयोजन दियें है, जिसमें 3.88 करोड़ व्यय हुआ है। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत जनपद में 03 सौ तोको व 03 ग्रामों का विद्युतीकरण किया है, जिसमें 23.27 करोड़ व्यय हुआ है। इसी तरह एकीकृत विद्युत विकास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में सब-ट्रांसमिशन तथा वितरण नेटवर्क मजबूत बनाया है, साथ ही वितरण ट्रांसफार्मरों, फीडरों, इंसुलेटेट केबिल लगाने के साथ ही उपभोक्ताओं के लिए मीटर लगायें गयें है, जिसमें 5.91 करोड़ व्यय हुआ है। जनता की शिकायतों को दूर करने के लिए भी विद्युत विभाग तत्पर है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड़ में नदियां होने से पानी से विद्युत उत्पादन की बडी संभावनायें है। विकेन्द्रीकृत ऊर्जा स्रोतो को बढावा देकर उपयोग करना चाहिए।

उन्होंने हर घर तिरंगा के तहत 13 से 15 अगस्त तक घरों में तिरंगा फहराने व 15 अगस्त तक जनपद को पॉलीथीन मुक्त करने में सहयोग करने के साथ ही मॉस्क पहनने व सामाजिक दूरी का अनुपालन करने की भी जनपदवासियों से अपील की।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख गोविन्द दानू, हेमा बिष्ट द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पर कार्य कर रही हैं। हमारा उद्देश्य अंतिम छोर पर गरीब व्यक्ति को सभी सुविधायें देकर विकास के मुख्य धारा से जोड़ना है। उन्होंने राष्ट्र हित में बिजली बचानें के साथ वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतो का उपयोग करने की अपील की।

महोत्सव में लाभार्थी भावना देवी, पंकज कंसेरी द्वारा अपने विचार रखें व सरकार द्वारा विद्युत संयोजन, उज्जवला गैस, पेयजल संयोजन देने पर आभार व्यक्त किया।

बिजली महोत्सव में प्रहलाद मेहरा व गोविन्द दिगारी की सांस्कृतिक टीम व केंद्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कियें गयें। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, महामंत्री सुरेश काण्ड़पाल, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता नरेन्द्र सिंह टोलिया, अधि0अभि0 मोहम्मद अफजाल सहित लाभार्थी व जनता मौजूद थी।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page