Homeउत्तराखण्डलोहघाट के छात्र छात्राओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्पनशा राष्ट्र निर्माण...

लोहघाट के छात्र छात्राओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प
नशा राष्ट्र निर्माण में बाधक- ललित जोशी

प्रदेश के स्कूलों में नशा उन्मूलन का अभियान चला रही मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति अपने अभियान को जारी रखते हुए आज लोहाघाट पहुँची जहां मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने विवेकानन्द विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज लोहाघाट, ओकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट के छात्र- छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी तरह का नशा इंसान को शारीरिक मानसिक से कमजोर तो करता ही है साथ राष्ट्रनिर्माण में भी बाधक बनता है, जिस देश का युवा नशे की गिरफ्त में होगा फिर उस देश के लिए एक समृद्ध राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने आगाह किया कि आज कुछ विदेशी ताक़तें हमारे देश के युवाओं को नशा रूपी जाल में फँसाना चाहते हैं, जिससे कि वह हमारे देश के युवाओं को उनके लक्ष्य से भटकाकर देश की जड़ों को कमजोर कर सकें। उन्होंने बताया कि आतंकवाद को सबसे ज़्यादा फंडिंग नशे के कारोबार से होती है। जाने अनजाने में नशा करने वाले युवा आतंकवाद को बढ़ावा देते है। अतः हम सब को नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिये। वह अपने प्रेरणादायक विचारों से युवाओं में देशप्रेम व माता-पिता के प्रति प्रेम की भावना जगा गए।

यह भी पढ़ें -   पर्वतीय पत्रकार महासंघ की होली में कलाकारों ने बांधा समा,,

एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाते हुए कहा कि “जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।” उन्होंने कहा कि कंकड़ पत्थर में बैठने वाला बच्चा भी इतिहास बदलने की ताक़त रखता है, और लोहाघाट के स्कूलों में पढ़ने वाला युवा भी अपनी माता-पिता की भावनाओं को सम्मान करते हुए राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है। उनके विचारों से स्कूलों के युवा काफी प्रभावित हुए, इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने विचार साझा किए और नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। स्कूलों के कई छात्रों ने स्वीकारा कि वह भी नशा करते हैं लेकिन आज के बाद उन्होंने नशा न करने का संकल्प लिया संवाद के अंत में दोनों स्कूलों के छात्र- छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही बाल कल्याण समिति चम्पावत के सदस्य राजेंद्र गरकोटी ने युवाओं को नशा मुक्त लोहाघाट बनाने के लिए प्रेरित करते हुए ललित जोशी एवं उनकी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें -   जरूरतमंदों को भोजन कराना ही हमारा धर्म है केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट,,,
यह भी पढ़ें -   जरूरतमंदों को भोजन कराना ही हमारा धर्म है केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट,,,

युवा संवाद कार्यक्रम में विवेकानन्द विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज लोहाघाट के प्रधानाचार्य गगन सिंह बोरा उप प्रधानाचार्य नंद किशोर पुनेठा, अध्यापक रेबाधार बिनवाल, अखिलेश जोशी, बाल कल्याण समिति चम्पावत के सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गड़कोटी ,ओकलैंड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर लोकेश पांडेय, मनमोहन भंडारी, अजय गोरखा , लोकेश पांडेय मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति की टीम से मोहित बिष्ट, योगेश चिराल, हिमांशु कांडपाल, दीवान सिंह एवं दोनों सस्थान के शिक्षक एवं कर्मचारीगण सहित 1000 से अधिक छात्र-छात्राएँ शामिल रहे।

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक महिला दिवस के बुद्ध पार्क, में सभा अयोजित की गई,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page